Champions Trophy 2025 IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच जीतने की उम्मीद से उतरेगी. वहीं भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के लिए उतरेगी. लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी के लिए यह मैच बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में एक दशक के बाद यह खिलाड़ी मैदान में नजर आएगा.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: बस चार कदम दूर, भगवान से आगे निकल जाएंगे हिटमैन, रच देंगे इतिहास
यह भी पढ़ें- ‘मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते’, भारत-पाक मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर के बयान से मची खलबली
एक दशक के बाद खेलेंगे मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 10 साल के लंबे अंतराल के बाद रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मैच में दिखाई देंगे. इससे पहले शमी ने साल 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इस दौरान शमी ने तीन मैचों में 21.4 के औसत से कुल 5 विकेट हासिल किया था, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देकर 4 विकेट है. वहीं रविवार को होने वाले मुकाबले में शमी की गेंदबाजी बड़ी अहम साबित होने वाली है.
बांग्लादेश के खिलाफ की कमाल की गेंदबाजी
मोहम्मद शमी विश्व कप 2023 में इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके बाद से वह लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेश के खिलाफ शमी ने 53 रन देकर 5 विकेट हासिल किया था. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए. दरअसल, इंजरी के बाद शमी ने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की.
2015 में पाक के खिलाफ खेला था आखिरी मैच
दरअसल, मोहम्मद शमी अपने क्रिकेट करियर में काफी ज्यादा इंजरी के शिकार हुए हैं. लेकिन हर बार उन्होंने शानदार वापसी की है. साल 2015 के विश्व कप में शमी ने पेन किलर इंजेक्शन के जरिए मैच खेला. इस दौरान 7 विकेट में 17 विकेट हासिल किया था. इस टूर्नामेंट में वह चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. इसके बाद शमी 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में इंजरी के चलते नहीं खेल पाए. साल 2015 और 2019 के आगाज के समय तक सिर्फ वह 5 वनडे मैच खेल पाए थे.
विश्व कप, 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने साल 2019 के विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 मैचों में 13 के औसत से कुल 14 विकेट हासिल किए थे. वहीं साल 2023 के वनडे विश्व कप में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने महज 7 मैचों में 10.7 के औसत से कुल 24 विकेट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें- हैरान कर रहा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ बुलंद हैं मेन इन ग्रीन, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड