एफआईएच हॉकी प्रो लीग (FIH Hockey Pro League) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women's hockey team) ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चीन को एक के मुकाबले 7 गोल से हराया. भारत और चीन के बीच मुकाबला सुल्तान काबूस कॉम्प्लेक्स मस्कट में खेला गया था.
भारत की जीत में सुशीला चानू का धमाका
भारतीय टीम की जीत में सुशीला चानू की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने भारत के लिए दो गोल दागे. पहला गोल उन्होंने 47वें मिनट में दागे, जबकि दूसरा गोल 52वें मिनट में किया.
चीन ने केवल एक गोल दागा
चीन के खिलाफ भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की. भारत ने मैदान पर चीन के खिलाड़ियों को नचाकर छोड़ दिया. भारत के खिलाफ मैच में चीन कहीं नजर ही नहीं आया. चीन केवल एक गोल ही दागने में सफल हो पाया. जो की DENG Xue ने 43वें मिनट में दागा.
भारत की ओर से इन खिलाड़ियों ने दागे गोल
भारत और चीन के बीच जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ नवनीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 5वें मिनट में ही पहला गोल दागा और भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी. उसके बाद नेहा ने 12वें मिनट में दूसरा गोल दागा और टीम के स्कोर 2-0 पर पहुंचाया. दूसरे क्वार्टर में किसी भी टीम ने गोल नहीं दागा. फिर तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से वंदना कटारिया ने 40वें मिनट में तीसरा गोल दागा और भारत को 3-0 की बढ़त दिला दिया. तीसरे क्वार्टर में चीन की ओर से एक गोल दागा गया.
चौथे क्वार्टर में भारत का धमाका
चीन के खिलाफ चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. चौथे क्वार्टर में भारत ने 4 गोल दागे. सुशीला चानू ने 47वें, शर्मीला देवी ने 48वें, गुरजीत कौर ने 50वें और फिर सुशीला चानू ने 52वें मिनट में चीन पर गोल दागा.