10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2024 में भारत की बेटी ने फिर लहराया दुनियाभर में तिरंगा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

FIFA World Cup 2024: इस साल डोमिनिकन गणराज्य में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2024 में एक बार फिर भारत की बेटी देश का नाम रौशन करती हुई नजर आएगी.

FIFA World Cup 2024: इस साल डोमिनिकन गणराज्य में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2024 में एक बार फिर भारत की बेटी देश का नाम रौशन करती हुई नजर आएगी. ये फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2024 मुकाबला डोमिनिकन गणराज्य में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बेटी रियोहलांग धर को सहायक रेफरी के तौर पर चुना गया है. रियोहलांग धर फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली दूसरी भारतीय महिला सहायक रेफरी होंगी. इससे पहले उवेना फर्नांडिस विश्व कप में अधिकारी की भूमिका निभाने वाली पहली भारतीय महिला सहायक बनी थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें, उवेना फर्नांडिस ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2016 में अपनी सेवा प्रदान की थी.

FIFA World Cup 2024: 10 अक्टूबर से होगा आगाज

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2024 का आगाज 10 अक्टूबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके लिए फीफा ने 38 मैच अधिकारियों की सूची जारी की, जिसमें भारत की रियोहलांग धर का नाम शामिल है. बताते चलें कि रियोहलांग धर मेघालय पुलिस विभाग में काम करती हैं. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए सहायक रेफरी चुने जाने पर उन्होंने कहा कि विश्व कप के लिए मेरी नियुक्ति बहुत सम्मान की बात है. मुझे फीफा की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.

ALSO READ: ‘हमने बीसीसीआई से कोई मांग नहीं की’, MS Dhoni के लिए अनकैप्ड नियम लागू करने पर CSK के CEO का यू-टर्न

FIFA World Cup 2024: मैं वहां भारत के प्रतिनिधि के तौर पर रहूंगी: रियोहलांग धर

अपनी बातों को आगे रखते हुए रियोहलांग धर ने कहा, ‘मैं यह भी ध्यान रखूंगी कि मैं वहां भारत के प्रतिनिधि के तौर पर रहूंगी, मैं भारत का झंडा ऊंचा रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘फुटबॉल खेलना बंद करने के बाद मैं रेफरी सिलेबस का हिस्सा बन गईं और यह मुझे दिलचस्प लगा क्योंकि इससे मैं उस खेल से जुड़ी रही जिससे मुझे बेहद लगाव है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे राज्य संघ, एआईएफएफ और मेरे एम्पलॉयर्स की मदद के बिना, मैं विश्व कप तक नहीं पहुंच पाती. एआईएफएफ महिला रेफरी के विकास में जबरदस्त काम कर रहा है. जिसका फायदा हम सब को मिला है.’

ALSO READ: ‘नो गारंटी’, 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज की टीम में इंट्री पर क्या कह गए Jay Shah

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें