11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘नो गारंटी’, 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज की टीम में इंट्री पर क्या कह गए Jay Shah

Jay Shah: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैब से गुजर रहे हैं. लेकिन उनकी टीम में शामिल किए जाने की कोई गारंटी नहीं है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बात कही.

Jay Shah: टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव इस समय बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने रिहैब से गुजर रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के दौरान उनकी तेज गति चर्चा का विषय बन गई थी. इस तेज गेंदबाज ने केवल चार मैच खेले. मयंक ने 6.99 की इकॉनमी से सात विकेट लिए. उन्होंने आराम से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का आंकड़ा पार किया, जबकि मयंक की सर्वश्रेष्ठ गति 156.7 किमी प्रति घंटा थी. भारतीय टीम में शामिल किए जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा कि वह इस बात की गारंटी नहीं दे सकते कि खिलाड़ी को चुना जाएगा या नहीं.

आईपीएल डेब्यू में ही मयंक ने छोड़ी छाप

जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘मैं आपको मयंक यादव के बारे में कोई जवाब नहीं दे सकता, क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होंगे या नहीं. लेकिन वह संभावित रूप से एक अच्छे तेज गेंदबाज हैं और हम उनका ध्यान रख रहे हैं. वह फिलहाल एनसीए में हैं.” इस साल की शुरुआत में, युवा तेज गेंदबाज मयंक ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए अपने आईपीएल डेब्यू में प्रभावित किया, लेकिन चोट के कारण उन्हें चार मैच खेलने के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

Jasprit Bumrah ने बताया रोहित, धोनी और कोहली की कप्तानी में अंतर, बताया अपना पसंदीदा

मुंबई की सड़कों पर Lamborghini दौड़ाते दिखे Rohit Sharma, नंबर प्लेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड से है खास कनेक्शन

बार-बार चोटिल होते हैं मयंक यादव

21 वर्षीय मयंक को 2022 की नीलामी में एलएसजी ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन फिर चोट के कारण उनकी जगह अर्पित गुलेरिया को शामिल किया गया. उन्हें आईपीएल 2024 में मौका मिला, लेकिन उस संस्करण में भी चोट ने उन्हें परेशान कर दिया. अपने टी20 करियर के दौरान उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट ए करियर में मयंक ने 17 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. मयंक घरेलू सर्किट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उमरान मलिक भी हैं रेस में

इस साल अप्रैल में, मयंक ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी. टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, उन्होंने तीन विकेट लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर शानदार जीत दिलाई. आईपीएल में, मयंक ने संस्करण की सबसे तेज गेंद फेंकने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी डेंगू से रिकवरी के बाद अभ्यास में जुट गए हैं. उनकी भी नजरें टीम इंडिया में वापसी पर हैं. अगले महीने भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.

Sports Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें