WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का आगाज आज यानी 9 जनवरी से होने जा रहा है. क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शुरू होने से ठीक पहले गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीम मुश्किल् में पड गई है. टीम की स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. गुजरात जायंट्स ने यास्तिका को ऑक्शन में 50 लाख रुपये की बडी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था. यास्तिका के घुटने में चोट है, जिसके कारण वह हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाई थीं.
BCCI के नियम के कारण नहीं मिलेगा रिप्लेसमेंट
गुजरात जायंट्स के लिए दोहरी मार यह है कि वे यास्तिका भाटिया की जगह किसी दूसरे खिलाडी (रिप्लेसमेंट) को टीम में शामिल नहीं कर सकते. BCCI ने WPL ऑक्शन से पहले ही सभी फ्रेंचाइजियों को कड़े निर्देश दिए थे. इसके मुताबिक, अगर कोई खिलाडी नीलामी से पहले ही चोटिल था और बाद में टूर्नामेंट के लिए अनफिट घोषित होता है, तो फ्रेंचाइजी को उसकी जगह नया खिलाडी साइन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. चूंकि यास्तिका को खरीदते समय ही गुजरात जायंट्स को उनकी चोट के बारे में पता था, इसलिए अब उन्हें अपने मौजूदा स्क्वॉड के साथ ही मैदान में उतरना होगा.

RCB और UP वॉरियर्स की भी बढी धडकनें
सिर्फ गुजरात जायंट्स ही नहीं, बल्कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्स (UPW) पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. आरसीबी की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर और यूपी वॉरियर्स की प्रतिका भी फिलहाल पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर ये दोनों खिलाडी टूर्नामेंट शुरू होने तक फिटनेस हासिल नहीं कर पाते हैं, तो BCCI के उसी नियम के तहत इन टीमों को भी कोई रिप्लेसमेंट खिलाडी लेने की इजाजत नहीं मिलेगी. यह इन टीमों के लिए बडा झटका साबित हो सकता है.
टीम संतुलन बिगडा, अब युवाओं पर दारोमदार
यास्तिका भाटिया का बाहर होना गुजरात जायंट्स के टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति के लिए बडा झटका है. वह एक अनुभवी विकेटकीपर और भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. गुजरात की टीम पिछले तीन सीजन में खिताबी जीत हासिल नहीं कर सकी है. पहले दो सीजन में टीम सबसे नीचे रही थी और पिछले सीजन में एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर हो गई थी. अब यास्तिका की गैरमौजूदगी में टीम को अपने युवा खिलाडियों पर भरोसा जताना होगा और उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिलेगा.
आज से शुरू होगा WPL का घमासान
WPL 2026 का बिगुल आज (9 जनवरी) को बजने वाला है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. वहीं, गुजरात जायंट्स अपने अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को नवी मुंबई में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मैच से करेगी. यास्तिका के बाहर होने के बाद गुजरात जायंट्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: कब और कहां देख सकते हैं Live Steaming और Live Telecast; टीमें और शेड्यूल डिटेल्स
IND U19 vs SA U19: बिहार के लाल का आतंक, वैभव-एरॉन के तूफान ने दक्षिण अफ्रीका को रौंदा
IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! Tilak Varma न्यूजीलैंड के खिलाफ इतने मैच से बाहर

