WPL 2025, MI vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतने के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हम गेंदबाजी करने जा रहे हैं. जैसा कि हमने पिछली रात देखा, विकेट काफी अच्छा है और इससे हमें एक टीम के रूप में एकजुट होने का मौका मिलता है. हमारे पास एक अच्छी टीम है. सारा ब्रायस और निकी प्रसाद डेब्यू कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. हमने देखा कि कल रात गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी और उम्मीद है कि हम अच्छी बल्लेबाजी करेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस महिला (प्लेइंग इलेवन) : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजाना, अमनजोत कौर, जिंतीमानी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक.
दिल्ली कैपिटल्स महिला (प्लेइंग इलेवन) : शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव.
पिच रिपोर्ट
कोटांबी स्टेडियम, बड़ोदरा की इस पिच पर रनों की बारिश होने की संभावना है. सामने बाउंड्री 69 मीटर है. यह वही पिच है जिसका इस्तेमाल कल के खेल के लिए किया गया था. हालांकि, पिच पर कोई टूट-फूट नहीं दिख रही है. एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है. स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. तेज गेंदबाजों के भरोसे टीम की नैया पार लगेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस महिला टीम : हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक, जिंतिमनी कलिता, क्लो ट्रायॉन, पारुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, अक्षिता माहेश्वरी, नादिन डी क्लार्क.
दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम : शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस, तितास साधु, स्नेहा दीप्ति, नंदिनी कश्यप, निकी प्रसाद, नल्लापुरेड्डी चरणी.