27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: आरसीबी बना चैंपियन, दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल मुकाबले में 8 विकेट से हराया

WPL 2024 Final: रविवार को महिला प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खिताब पर कब्जा कर लिया. आरसीबी ने प्लेऑफ मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन किया और पहली बार यह खिताब जीता.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 रविवार को समाप्त हुआ. स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. अब तक आरसीबी की पुरुष टीम इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब एक बार भी नहीं जीत पाई है, लेकिन महिला टीम ने इतिहास रच दिया. लीग में खराब प्रदर्शन के बावजूद नॉकआउट में शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने यह खिताब अपने नाम किया है. टॉस जीतकर मजबूत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैंनिंग ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. एक ठोस और शानदार शुरुआत का फायदा टीम नहीं उठा पाई और 113 के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई. सलामी बल्लेबाजों ने 60 से अधिक रनों की साझेदारी की, लेकिन फाइनल के प्रेशर को टीम नहीं झेल पाई और 18.3 ओवर में पूरी टीम 113 के स्कोर पर आउट हो गई.

WPL 2024: अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाई दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स अच्छी शुरुआत के बावजूद आरसीबी के स्पिनरों के सामने घुटने टेककर इस साल भी खिताब से चूक गयी. पिछले साल टूर्नामेंट के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. वहीं आरसीबी महिला टीम का यह पहला फाइनल था और उसने धीमी शुरुआत के बाद दबाव से निपटते हुए आखिर में जीत हासिल की. आरसीबी की गेंदबाजी के सामने दिल्ली कैपिटल्स बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गयी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने धीमी शुरुआत की और कछुआ चाल से चलते हुए 19.3 ओवर में दो विकेट पर 115 रन बनाकर खिताब जीत लिया.

WPL 2024: स्पिनरों को आगे दिल्ली ने टेके घुटने

उसकी बल्लेबाज टीम के पहले फाइनल में मैदान पर काफी दबाव में थीं लेकिन अंत में इससे निपटने में सफल रहीं. ऋचा घोष (नाबाद 17 रन, 14 गेंद, दो चौके) ने टीम के लिए विजयी चौका जड़ा. मंधाना ने 39 गेंद में 31 रन की धीमी पारी खेली और सोफी डिवाइन ने 27 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन का योगदान दिया. एलिसे पैरी 35 रन बनाकर नाबाद रहीं. आरसीबी के लिए यह महिला (WPL) और पुरुष फ्रेंचाइजी क्रिकेट (IPL) में पहला खिताब है.

WPL 2024: एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही थी दिल्ली

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (44 रन) और कप्तान मेग लैनिंग (23 रन) की मदद से 43 गेंद में बिना विकेट गंवाये 64 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद टीम ने 28,781 दर्शकों के सामने महज 49 रन के अंदर सभी 10 विकेट गंवा दिये. ऑस्ट्रेलिया की बायें हाथ की स्पिनर सोफी मोलिनू (20 रन देकर तीन विकेट) ने आठवें ओवर में तीन विकेट चटकाकर दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने का सिलसिला शुरू किया.

WPL 2024: शेफाली वर्मा ने खेली कमाल की पारी

इसके बाद मेजबान टीम इन झटकों से नहीं उबर सकी और लगातार अंतराल पर विकेट गंवाकर फाइनल में लड़खड़ा गयी. इसमें श्रेयंका पाटिल का भी अहम योगदान रहा जिन्होंने 3.3 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन जुटाने वाली बल्लेबाज लैनिंग (23 गेंद) और शेफाली (27 गेंद) ने अच्छी शुरुआत की. शेफाली ने पहली 11 गेंद में धीमी शुरुआत के बाद तेजी दिखायी. उन्होंने अपनी पारी के तीन छक्के स्ट्रेट लगाये. दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर हाथ खोलते हुए घुटने के बल बैठकर पहला छक्का मोलिनू पर लांग ऑन पर जड़ा. चौथे ओवर में दायें हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को गेंदबाजी पर लगाया गया जिनके ओवर में 19 रन बने.

WPL 2024: पावर प्ले में दिल्ली काफी मजबूत स्थिति में

शेफाली ने उनके सिर के ऊपर छक्का जड़कर आक्रामकता दिखायी जिससे लैनिंग भी उत्साहित हो गयीं. इसके बाद लैनिंग ने इसी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके जड़ दिये. शेफाली ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसे पेरी पर एक छक्का और एक चौका जड़ा जिससे दिल्ली का स्कोर पांच ओवर में 52 रन पर पहुंच गया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने आक्रामकता जारी रखते हुए अगले ओवर में सोफी डिवाइन पर एक एक चौका जड़ा. इसके बाद आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स पर ब्रेक लगाने में कामयाबी हासिल की जब मोलिनू ने आठवें ओवर में शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स और एलिस कैप्सी को आउट करते हुए तीन विकेट झटके.

WPL 2024: दिल्ली ने 23 रन पर गंवाएं 7 विकेट

वह हैट्रिक के करीब खड़ी थीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर तीन विकेट पर 72 रन हो गया. लैनिंग पारी को संभालने की कोशिश में जुटी थीं लेकिन श्रेयंका की गेंद पर पगबाधा आउट हो गयीं. घरेलू टीम ने गैर जरूरी बड़े शॉट की तलाश में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा और 81 रन तक छह विकेट खो दिये. दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट महज 23 रन में गंवा दिये.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें