WPL 2023, DCW vs UPW Playing XI: महिला प्रीमियर लीग में आज पांचवा मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच होगा. दोनों ही टीमें इस समय कमाल की फॉर्म में हैं. एक ओर दिल्ली की टीम ने पहले मुकाबले में आरसीबी को करारी मात दी थी. तो वहीं यूपी वॉरियर्स ने पहले मैच में रोमांचक तरीके से गुजरात को पटखनी दी थी. आज होने वाले मैच में दोनों टीमें अपनी जीत के लय को बरकरार रखने उतरेगी. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.
शेफाली और लैनिंग के तूफान से बचना यूपी के लिए होगी बड़ी चुनौती
आज होने वाले इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को सबसे बड़ी चुनौती शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग से बचने की होगी. दोनों इस समय कमाल की फॉर्म में हैं. दोनों ने अपने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. इस मैच में लैनिंग ने 72 और शेफाली वर्मा ने 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
वहीं इन दो बल्लेबाजों के अलावा दिल्ली के पास तारा नॉरिस के रूप में एक खरनाक गेंदबाज भी मौजूद हैं. नॉरिस ने पिछले मुकाबले में ही इतिहास रचते हुए महिला प्रीमियर लीग की पहला फाइफर अपने नाम किया था. ऐसे में तारा यूपी के लिए भी बड़ी चुनौती बन सकती हैं.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स की के बीच होने वाला इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के चैनल्स पर देखा जा सकता है. इसके अलावा फैंस इस मैच का लुत्फ जियो सिनेमा एप पर उठा सकते हैं.
यह हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स - शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
यूपी वॉरियर्स - एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़