14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Womens World Cup Opening Ceremony: जुबीन गर्ग को दी जाएगी श्रद्धांजलि, बांटी जाएंगी 5000 मुफ्त टिकटें

Womens World Cup Opening Ceremony: गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक हस्ती जुबीन गर्ग को विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही मंगलवार को उद्घाटन मैच के लिए 5,000 मुफ्त टिकट वितरित किए जाएंगे. असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के अधिकारियों ने बताया कि शिलांग चैंबर क्वायर के अलावा अंगराग पापोन महंत और जोई बरुआ सहित राज्य के प्रमुख कलाकार संगीतमय प्रस्तुति देंगे.

Womens World Cup Opening Ceremony: 30 सितंबर को गुवाहाटी का बरसापारा एसीए स्टेडियम क्रिकेट के जश्न का गवाह बनेगा. आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज दिवंगत असमिया आइकन जुबीन गर्ग को एक मार्मिक संगीतमय श्रद्धांजलि के साथ होगा. लोकप्रिय बॉलीवुड और असमिया गायक अंगराग महंत, जिन्हें पापोन के नाम से भी जाना जाता है, ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य आकर्षण होंगे. वह इस कार्यक्रम के लिए बीसीसीआई से कोई शुल्क लिए बिना अपनी प्रस्तुति देंगे और अपने करीबी दोस्त जुबीन गर्ग के सम्मान में गीत गाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने 27 सितंबर को पुष्टि की है कि मूल योजना यह थी कि ज़ुबीन गर्ग स्वयं भव्य उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति देंगे. Womens World Cup Opening Ceremony Tribute to to Zubeen Garg 5000 free tickets to be distributed

बीसीसीआई सचिन ने कर दी पुष्टि

देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया, ‘शुरुआत में उद्घाटन समारोह की रूपरेखा अलग थी और ज़ुबीन को मंच पर आना था. उनके असामयिक निधन के बाद, हमने पूरे कार्यक्रम को उनकी अद्भुत विरासत के सम्मान में समर्पित करने का फैसला किया.’ असम के सबसे प्रिय संगीत दिग्गजों में से एक, ज़ुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया, जिससे क्षेत्र के संगीत और सांस्कृतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई. जिस कार्यक्रम को वे विशेष रूप से प्रदर्शित करने वाले थे, उसमें उनकी अनुपस्थिति ने उद्घाटन समारोह को सामूहिक शोक में बदल दिया.

दो दो बजे शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी

दिन का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे शुरू होगा, 40 मिनट का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें पापोन, प्रख्यात गायक जोई बरुआ और शिलांग चैंबर क्वायर अपनी प्रस्तुतियां देंगे और ये सभी गर्ग की स्मृति में गाने गाएंगे. दोपहर 3 बजे भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. गुवाहाटी खेल संघ (GSA) सोमवार को मुफ्त टिकट भी वितरित करेगा. एक अधिकारी ने बताया कि टिकट सुबह 10 बजे से गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम स्थित जीएसए कार्यालय में उपलब्ध होंगे. करीब पांच हजार मुफ्त टिकट बांटने की तैयारी की गई है.

श्रेया घोषाल की भी होगी प्रस्तुति

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल भी अपनी प्रस्तुति देंगी. वह न केवल आईसीसी महिला विश्व कप का आधिकारिक थीम गीत गाएंगी, बल्कि ज़ुबीन गर्ग को समर्पित एक विशेष 12 मिनट का प्रदर्शन भी करेंगी, जो हजारों प्रशंसकों के सामने एक और भावभीनी श्रद्धांजलि होगी. तीन दशकों से अधिक समय तक चले अपने करियर में, जुबीन गर्ग ने गायक, संगीतकार, संगीत निर्देशक, अभिनेता और फिल्म निर्माता के रूप में असमिया, हिंदी, बंगाली और अन्य भाषाओं में हजारों गीतों के साथ एक शानदार विरासत छोड़ी है.

ये भी पढ़ें…

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में कई रिकॉर्ड दांव पर, कौन रचेगा इतिहास?

भारत-पाकिस्तान फाइनल में दुबई पुलिस अलर्ट, स्टेडियम में इन चीजों पर बैन; देखें पूरी लिस्ट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel