13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-पाकिस्तान मैच में बना व्यूअरशिप का रिकॉर्ड, महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

Womens World Cup: चल रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में व्यूअरशिप का एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. इस मुकाबले को भारत ने कोलंबो में 88 रनों जीता था. इस मैच की पहुंच 2.48 करोड़ दर्शकों तक है, जो अब तक महिला क्रिकेट इतिहास में पहली बार है. भारत के हर मुकाबले को शानदार व्यूअरशिप मिली है. श्रीलंका के साथ भारत भी इस टूर्नामेंट का मेजबान है.

Womens World Cup: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को बताया कि अक्टूबर 2025 में महिला वनडे विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आधिकारिक तौर पर अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला महिला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बन गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस बेहद अहम मुकाबले को भारत ने 88 रनों से जीत लिया था और रिकॉर्ड तोड़ दर्शक संख्या हासिल की. इसकी पहुंच 2.84 करोड़ दर्शकों तक पहुंची और यह 1.87 अरब मिनट तक देखा गया, जिससे यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला महिला इंटरनेशनल क्रिकेट मैच बन गया. Womens World Cup India-Pakistan match set a viewership record

भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में भी दर्ज हुआ रिकॉर्ड

टेलीविजन दर्शकों की संख्या के लिहाज से, भारत-पाकिस्तान मैच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला लीग चरण का मैच बन गया है. 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच को जियोसिनेमा पर 48 लाख दर्शकों ने देखा, जो महिला क्रिकेट के लिए एक और अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘भारत के श्रीलंका, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों सहित पहले 11 मैचों की पहुंच 72 मिलियन तक पहुंच गई, जो पिछले संस्करण की तुलना में 166 प्रतिशत की वृद्धि है. देखने के मिनट 327 प्रतिशत बढ़कर 6.3 बिलियन हो गए, जो प्रशंसकों के बढ़ते भावनात्मक जुड़ाव को दिखाता है.’

आईसीसी ने अपने बयान में आगे कहा, ‘टूर्नामेंट के पहले 13 मैच पहले ही 60 मिलियन से अधिक दर्शकों तक पहुंच चुके हैं, जो 2022 संस्करण की तुलना में पांच गुना वृद्धि है, जबकि कुल देखने का समय 7 बिलियन मिनट तक पहुंच गया है, जो पिछले टूर्नामेंट से 12 गुना अधिक है.’ इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स चैनलों और जियो सिनेमा पर 5 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के साथ-साथ भारतीय सांकेतिक भाषा में भी कवर किया जा रहा है, इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग पर मल्टी-कैमरा एंगल और मैक्स व्यू जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.’

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए चाहिए केवल जीत

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मेजबान भारत चार मैचों में चार अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में बने रहने के लिए उसे इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अपने बाकी बचे लीग मैच जीतने होंगे. भारत को दो लगातार हार के बाद तगड़ा झटका लगा है. टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शानदार है, लेकिन गेंदबाजों को और अधिक प्रयास करने की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बल्लेबाजों ने 300 रनों से ऊपर का आंकड़ा दर्ज किया, लेकिन गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए.

ये भी पढ़ें…

‘अगर यह 10 साल पहले वाला सूर्यकुमार होता तो…’, Asia Cup विवाद पर पाकिस्तान को खुला चैलेंज

‘आप तभी फेल होते हैं, जब…’, संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली ने लगाया ब्रेक

Watch पाकिस्तानी फैन को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, रोहित शर्मा की हरकत ने लूटी महफिल, Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel