21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: पाकिस्तानी फैन को मिला विराट कोहली का ऑटोग्राफ, रोहित शर्मा की हरकत ने लूटी महफिल, Video

Virat Kohli-Rohit Sharma: टीम इंडिया के दो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है. दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पर्थ पहुंच गए हैं. दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक पाकिस्तान प्रशंसक को ऑटोग्राफ दे रहे हैं. कराची का यह फैन काफी देर से टीम होटल के बाहर खड़ा था और कोहली के बाहर आते ही उनसे ऑटोग्राफ का आग्रह किया. कोहली ने आरसीबी की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया, फिर रोहित ने भी भारत की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया.

Virat Kohli-Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम पर्थ पहुंच चुकी है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. भारत के दोनों स्टार बल्लेबाजों ने एक पाकिस्तानी फैन को ऑटोग्राफ देकर उसका दिन बना दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से राजनीतिक तनाव चल रहा है, जो इस साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद और बढ़ गया. यह तनाव खेलों में भी दिखाई दिया, जब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने पिछले महीने एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया.

भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर

एशिया कप में तीन बार भारत और पाकिस्तान का सामना हुआ और हर मौके पर टीम इंडिया अपने फैसले पर कायम रहा. यहां तक कि फाइनल जीतने के बाद सूर्या की टीम ने पाकिस्तानी मंत्री मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और खाली हाथ ही स्वदेश लौट गई. इसके बाद में, चल रहे महिला वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली महिला टीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इस तनाव वाले माहौल में रोहित और कोहली द्वारा कराची के फैन को ऑटोग्राफ देना अपने आप में बड़ी बात है.

बस से उतरकर रोहित ने दिया ऑटोग्राफ

कोहली ने कराची के एक पाकिस्तानी प्रशंसक शाहिल द्वारा ऑटोग्राफ मांगे जाने पर जरा भी संकोच नहीं किया. रेवस्पोर्ट्ज ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह प्रशंसक पर्थ में टीम होटल के बाहर काफी देर से इंतजार कर रहा था, और जब कोहली बाहर निकले, तो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पर हस्ताक्षर कर दिए. कोहली, प्रशिक्षण सत्र के लिए जा रहे थे, अपना किट बैग बस में रखा और फिर जर्सी पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रशंसक के पास गए. लेकिन सबसे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब बस में पहले से बैठे रोहित शर्मा ने भी बस से उतरकर शाहिल के हाथों में रखे टीम इंडिया की जर्सी पर अपना ऑटोग्राफ दिया.

ऑटोग्राफ लेकर खुशी से झूम उठा पाकिस्तानी फैन

दोनों के ऑटोग्राफ लेने के बाद साहिल ने रेवस्पोर्ट्ज से कहा, ‘कोहली से मिलकर बहुत अच्छा लगा. मैं उनसे पहले भी मिल चुका हूं. वे बहुत विनम्र हैं. मैंने उनसे ऑटोग्राफ के लिए बस एक बार पूछा था. रोहित भाई भी बहुत अच्छे हैं. वह बस के अंदर बैठ चुके थे, मैंने एक बार इशारा किया और रोहित भाई ने बाहर आकर ऑटोग्राफ दिया.’ साहिल ने कहा कि रोहित भाई और विराट भाई काफी फिट लग रहे हैं. दोनों की स्टाइल शानदार है. कोहली और रोहित नये वनडे कप्तान शुभमन गिल के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले खिलाड़ियों में शामिल हैं. ये सभी गुरुवार तड़के पर्थ पहुंचे.

रोहित-कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज है खास

इस वनडे सीरीज की काफी चर्चा हो रही है, क्योंकि मार्च में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद यह रोहित शर्मा और विराट कोहली का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. हालांकि, पिछले आठ महीनों में काफी कुछ बदल गया है. अब सबका ध्यान इस बात पर है कि इन दोनों दिग्गजों का भविष्य क्या होगा और क्या उन्हें 2027 के वनडे विश्व कप की योजना में शामिल किया जाएगा. दोनों पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन माना जा रहा है कि वे कम से कम दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप तक खेलना जारी रखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें…

‘अगर यह 10 साल पहले वाला सूर्यकुमार होता तो…’, Asia Cup विवाद पर पाकिस्तान को खुला चैलेंज

‘आप तभी फेल होते हैं, जब…’, संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली ने लगाया ब्रेक

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel