15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Womens World Cup: अब तक 7 बार ट्रॉफी उठा चुका है ऑस्ट्रेलिया, भारत के पास बड़ा मौका, देखें पूरी लिस्ट

Womens World Cup: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत के पास महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने का शानदार मौका है. भारत ने अब तक एक बार भी यह ट्रॉफी नहीं जीती है. इस बार भारत मेजबान है और घरेलू मैदान पर महिला टीम के पास एक बेहतरीन मौका है. ऑस्ट्रेलिया अब तक की सबसे सफल टीम है, जिसने 7 बार यह ट्रॉफी जीती है.

Womens World Cup: हाल ही में पाकिस्तान में संपन्न आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 क्वालीफायर के बाद भारत और श्रीलंका में होने वाले आगामी टूर्नामेंट के लिए सभी आठ टीमें तय हो गई हैं. छह टीमों के क्वालीफायर टूर्नामेंट में शीर्ष दो में स्थान पाने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस वर्ष के महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी टिकट बुक कर ली है. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी शामिल होंगे, जिन्होंने मेजबान भारत के साथ आईसीसी महिला चैंपियनशिप के माध्यम से अपनी जगह सुनिश्चित की थी. इस वर्ष के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों के बारे में जानेंगे कि किसका प्रदर्शन अब तक हुए महिला वर्ल्ड कप में कैसा रहा है. Australia lifted trophy 7 times so far India has a big chance see full list

ऑस्ट्रेलिया : सबसे ज्यादा बार की चैंपियन

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 7
सबसे हालिया जीत : 2022
प्रमुख खिलाड़ी : एशले गार्डनर, एलिस पेरी, एलिसा हीली.
ताकत : बड़े मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन और आईसीसी टूर्नामेंटों में निरंतरता
पिछले वर्ल्ड कप में प्रदर्शन : चैंपियन
उल्लेखनीय उपलब्धि: पिछले पांच आईसीसी व्हाइट-बॉल मार्की टूर्नामेंट (क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप) में से चार जीते हैं. लगातार तीसरी बार आईसीसी महिला चैंपियनशिप का खिताब जीतकर इस साल के टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया.

इंग्लैंड

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 4
सबसे हालिया जीत : 2017
प्रमुख खिलाड़ी : नैट साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, डैनी व्याट-हॉज.
ताकत : कई अनुभवी खिलाड़ी, जो पहले भी उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में चमक चुके हैं.
पिछले वर्ल्ड कप में प्रदर्शन : उपविजेता
उल्लेखनीय उपलब्धि : पिछले क्रिकेट विश्व कप के बाद से दूसरी सबसे अधिक एकदिवसीय जीत.

न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 1
प्रमुख खिलाड़ी : मेली केर, सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स.
ताकत : उच्च गुणवत्ता वाले ऑलराउंडर जो बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हैं.
पिछले विश्व कप में प्रदर्शन : ग्रुप चरण से ही बाहर
उल्लेखनीय उपलब्धि : 2024 में ऐतिहासिक टी20 विश्व कप जीत के बाद टूर्नामेंट में प्रवेश.

भारत

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 0
प्रमुख खिलाड़ी : स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स.
ताकत : घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा और मजबूत बल्लेबाजी क्रम.
पिछले विश्व कप में प्रदर्शन : ग्रुप चरण
उल्लेखनीय उपलब्धियां : पिछले महिला चैंपियनशिप चक्र में अपने अंतिम 12 घरेलू वनडे मैचों में से 11 जीते.

दक्षिण अफ्रीका

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 0
प्रमुख खिलाड़ी : लौरा वोल्वार्ड्ट, मैरिजेन कप्प, सुने लुस.
ताकत : कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट की लगातार रन बनाने की क्षमता और तेज गेंदबाजी के विकल्प.
पिछले विश्व कप में प्रदर्शन : सेमीफाइनल.
उल्लेखनीय उपलब्धि : पिछले दो क्रिकेट विश्व कप में सेमीफाइनलिस्ट, लगातार टी-20 विश्व कप (2023/2024) में उपविजेता.

श्रीलंका

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 0
प्रमुख खिलाड़ी : चमारी अथापथु, कविशा दिलहारी, इनोका राणावीरा.
ताकत : अनुभव और युवाओं से भरपूर एक विविध स्पिन-गेंदबाजी समूह.
पिछले CWC में प्रदर्शन : क्वालीफाई नहीं कर पाए.
उल्लेखनीय उपलब्धि : आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022 में मेजबान भारत के अलावा शीर्ष चार टीमों में स्थान प्राप्त करते हुए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन हासिल की.

पाकिस्तान

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 0
प्रमुख खिलाड़ी : फातिमा सना, मुनीबा अली, नशरा सुंधू.
ताकत : परिचित परिस्थितियों में फॉर्म में बल्लेबाजी क्रम
पिछले विश्व कप में प्रदर्शन : ग्रुप चरण.
उल्लेखनीय उपलब्धि : अपने सभी पांच क्वालीफायर मैच जीते, विश्व कप के लिए टिकट पक्का किया.

बांग्लादेश

वर्ल्ड कप जीत की संख्या : 0
प्रमुख खिलाड़ी : निगार सुल्ताना जोटी, शर्मिन अख्तर, राबेया खान.
ताकत : युवाओं की एक गतिशील टीम.
पिछले विश्व कप में प्रदर्शन : ग्रुप चरण
उल्लेखनीय उपलब्धि : वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीमों को हराकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया.

वर्षमेज़बान (Host)विजेतास्कोर / परिणामउपविजेताविजेता कप्तान
1973इंग्लैंडइंग्लैंड – 20 अंकइंग्लैंड ने पॉइंट्स टेबल पर जीताऑस्ट्रेलिया – 17 अंकरेचल हेहो फ्लिंट
1978भारतऑस्ट्रेलिया – 6 अंकऑस्ट्रेलिया ने पॉइंट्स टेबल पर जीताइंग्लैंड – 4 अंकमार्गरेट जेनिंग्स
1982न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया – 152/7 (59 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीताइंग्लैंड – 151/5 (60 ओवर)शैरन ट्रेड्रिया
1988ऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया – 129/2 (44.5 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीताइंग्लैंड – 127/7 (60 ओवर)शैरन ट्रेड्रिया
1993इंग्लैंडइंग्लैंड – 195/5 (60 ओवर)इंग्लैंड 67 रन से जीतान्यूज़ीलैंड – 128 (55.1 ओवर)करेन स्मिथीज
1997भारतऑस्ट्रेलिया – 165/5 (47.4 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीतान्यूज़ीलैंड – 164 (49.3 ओवर)बेलिंडा क्लार्क
2000न्यूजीलैंडन्यूज़ीलैंड – 184 (48.4 ओवर)न्यूज़ीलैंड 4 रन से जीताऑस्ट्रेलिया – 180 (49.1 ओवर)एमिली ड्रुम
2005दक्षिण अफ्रीकाऑस्ट्रेलिया – 215/4 (50 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 98 रन से जीताभारत – 117 (46 ओवर)बेलिंडा क्लार्क
2009ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंड – 167/6 (46.1 ओवर)इंग्लैंड 4 विकेट से जीतान्यूज़ीलैंड – 166 (47.2 ओवर)शार्लेट एडवर्ड्स
2013भारतऑस्ट्रेलिया – 259/7 (50 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 114 रन से जीतावेस्ट इंडीज – 145 (43.1 ओवर)जोडी फील्ड्स
2017इंग्लैंडइंग्लैंड – 228/7 (50 ओवर)इंग्लैंड 9 रन से जीताभारत – 219 (48.4 ओवर)हीदर नाइट
2022न्यूजीलैंडऑस्ट्रेलिया – 356/5 (50 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 71 रन से जीताइंग्लैंड – 285 (43.4 ओवर)मेग लैनिंग

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: इस दिन फिर पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup: हैंडशेक का कोई नियम नहीं, हार से बौखलाए पाकिस्तान का हथकंडा, पूर्व अंपायर अनिल चौधरी की दो टूक

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel