19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ने बांग्लादेश से छीनी मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा Womens T20 World Cup 2024

Womens T20 World Cup 2024 इस मेजबानी इस बार बांग्लादेश के हाथों में थी. जिसे अब उनसे वापस ले लिए गया है. इस बात की पुष्टि खुद आईसीसी ने की है.

Womens T20 World Cup 2024 इस मेजबानी इस बार बांग्लादेश के हाथों में थी. जिसे अब उनसे वापस ले लिए गया है. इस बात की पुष्टि खुद आईसीसी ने की है. आईसीसी की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट में इस बात को कंफर्म किया गया कि बांग्लादेश में होने वाला 2024 का वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप अब संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. रिपोर्ट के माध्यम से आईसीसी ने कहा कि महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन अब यूएई में खेला जाएगा. हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी का अधिकार बांग्लादेश के पास ही रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये मुकाबला 3 से 20 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. सभी मुकाबले 2 वेन्यू के बीच खेला जाएगा. जिसमें दो स्टेडियम दुबई और शारजाह शामिल है.

Womens T20 World Cup 2024 होस्ट न कर पाना शर्म की बात

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने एक बयान में कहा, ‘बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप होस्ट न कर पाना शर्म की बात है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश ने एक यादगार आयोजन किया होगा.’ अपनी बातों को आगे रखते हुए  ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टीम को बांग्लादेश में इस आयोजन की मेजबानी के लिए हर संभव रास्ता तलाश करने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं, लेकिन हिस्सा लेने वाली कई टीमों की सरकार की  यात्रा संबंधी सलाह के कारण यह मुमकिन नहीं था. हालांकि वह मेजबानी का अधिकार बरकरार रखेंगे. हम भविष्य में बांग्लादेश में आईसीसी वैश्विक आयोजन की उम्मीद करते हैं.’

ALSO READ: Champions Trophy 2025 Rescheduling की अफवाहों पर बौखलाया PCB, कहा- ‘बेवजह की सनसनी…’

Womens T20 World Cup 2024: इस वजह से बांग्लादेश में बिगड़े थे हालात

जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर आम जनता के तरफ से विरोध किया जा रहा था. इस सब के बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया. जिसके बाद पूरे देश में हिंसा देखने को मिली थी. जिसके बाद बांग्लादेश में करीब 230 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबरें भी सामने आई थी. हालांकि अब देश में अंतरिम सरकार का गठन हो चुका है और मामला धीरे धीरे सुधर रहा है.

महिला विश्व कप में कौन जीता?

महिला क्रिकेट विश्व कप का सबसे हालिया संस्करण 2022 में आयोजित किया गया था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.

भारत ने कितने महिला विश्व कप जीता?

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा सात बार महिला एशिया कप का खिताब जीता है. इनमें चार बार वनडे फॉर्मेट में भारत चैंपियन बना है जबकि तीन बार टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में खिताब पर कब्जा जमाया है. भारत 2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016 और 2022 में विजेता बना है.

सबसे ज्यादा महिला विश्व कप किस देश ने जीता है?

महिला विश्व कप के इतिहास में संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे सफल टीम है, जिसने पांच फाइनल में चार खिताब जीते हैं. जर्मनी के पास दो खिताब हैं और वह एक बार उपविजेता रहा है; जापान और नॉर्वे के पास एक-एक खिताब है और दोनों ही एक-एक फाइनल में उपविजेता रहे हैं.

ALSO READ: WTC Final में क्या जगह बना पाएगी टीम इंडिया? इन 3 देशों से भिड़ेगी टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें