IND W vs SA W: विशाखापट्टनम में खेले गए रोमांचक आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने नेदिन डि क्लर्क के नाबाद 84 रन और क्लो ट्रायोन की 49 रन और 3 विकेट के दम पर भारत को 3 विकेट से मात दी. 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने 48.5 ओवर में जीत हासिल की. इससे पहले ऋचा घोष की 94 रन की शानदार पारी की मदद से भारत ने 251 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका. (South Africa Beat India by 3 Wickets).
भारत की खराब बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत तो ठीक रही. ओपनर प्रतिका रावल ने 37 रन और स्मृति मंधाना 23 रन ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाज लगातार अंतराल पर पवेलियन लौटते गए. हरलीन देओल (13), कप्तान हरमनप्रीत कौर (9), जेमिमा रोड्रिग्स (0) और दीप्ति शर्मा (4) बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. भारत का स्कोर एक समय छह विकेट पर 102 रन था, जिससे टीम पूरी तरह दबाव में आ गई थी.
ऋचा की विस्फोटक पारी से बदला मैच
निचले क्रम में उतरीं विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला. उन्होंने 77 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 94 रन बनाए. ऋचा ने पहले अमनजोत कौर (13) के साथ सातवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े, फिर स्नेह राणा (33 रन, 24 गेंद, 6 चौके) के साथ आठवें विकेट के लिए मात्र 53 गेंदों में 88 रन की साझेदारी की. ऋचा की इस आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने अंतिम नौ ओवरों में 97 रन जोड़े और 49.5 ओवर में 251 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
ट्रायोन और म्लाबा ने मचाया कहर
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी शानदार रही. बाएं हाथ की स्पिनर क्लो ट्रायोन ने 10 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके और भारत के मिडल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. नोनकुलुलेको म्लाबा ने 2 विकेट लेकर भारत को शुरुआती झटके दिए, जबकि मारिजेन कैप ने 2 विकेट 45रन देकर और नेदिन डि क्लर्क के 2 विकेट 52 रन ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. भारतीय बल्लेबाज ट्रायोन की स्पिन के आगे संघर्ष करते नजर आए.
वोलवार्ट और डि क्लर्क की पारी से मिली जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 18 रन पर दो विकेट गंवा दिए. लेकिन कप्तान लॉरा वोलवार्ट की 70 रन की पारी ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को मैच में बनाए रखा. जब स्कोर 171 पर 7 विकेट गिर गए थे, तब लगा कि भारत आसानी से मैच जीत लेगा, लेकिन नेदिन डि क्लर्क और क्लो ट्रायोन ने भारतीय गेंदबाजों की योजनाओं पर पानी फेर दिया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 69 रन जोड़े. डि क्लर्क ने 54 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली और 7 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी.
भारतीय गेंदबाजों का जादू नहीं आया काम
भारत की गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की थी. क्रांति गौड़ ने 2 विकेट 59 रन देकर हासिल किए. वहीं स्नेह राणा 47 रन देकर 2 विकेट और दीप्ति शर्मा के एक विकेट ने शुरुआती झटके दिए. साउथ अफ्रीका 58 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि अंतिम ओवरों में भारतीय गेंदबाज डि क्लर्क के हमलों के आगे टिक नहीं पाए. डि क्लर्क ने लगातार छक्के-चौकों से मैच की दिशा पलट दी और साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें-
क्रिकेट इतिहास में पहली बार, ऋचा घोष ने 94 रन जड़ बनाया बड़ा कीर्तिमान
टीम इंडिया को रोहित-कोहली की जरूरत, कैप्टन शुभमन गिल ने कह दी दिल की बात
5 करोड़ की रंगदारी, Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड डॉन की धमकी, D-Company फिर एक्टिव

