Women World Cup 2025 Final: भारत में महिला क्रिकेट का प्रभाव और लोकप्रियता जिस तेजी से बढ़ रही है, उसका सबसे बड़ा उदाहरण आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का फाइनल रहा. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) के बीच खेले गए इस ऐतिहासिक मुकाबले ने व्यूअरशिप के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. जियोहॉटस्टार (Jiohotstar) पर इस मैच को 185 मिलियन लोगों ने देखा, जो पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) फाइनल के बराबर है. भारतीय महिला टीम की पहली विश्व कप जीत ने देशभर में ऐसा उत्साह जगाया कि लोग सिर्फ मैच नहीं देख रहे थे, बल्कि महिला क्रिकेट का त्योहार मनाते नजर आए. इस जीत ने यह भी साबित कर दिया कि महिला क्रिकेट अब भारत में मुख्यधारा खेल बन चुका है. (Women World Cup 2025 Final Viewership created new record).
फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल ने डिजिटल दर्शकों के नए मानक स्थापित किए. जियोहॉटस्टार पर 185 मिलियन यूज़र्स द्वारा मैच देखे जाने की संख्या वेबसाइट और ऐप की सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल हो गई. किसी महिला खेल प्रतियोगिता में इतनी संख्या पहले कभी नहीं दर्ज हुई थी. यह वही आंकड़ा है जो पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के समय देखा गया था, जिससे यह साफ है कि भारत में अब महिला क्रिकेट भी बराबर सम्मान और लोकप्रियता हासिल कर चुका है. मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर तब पहुंचा जब एक समय पर 21 मिलियन दर्शक एक साथ लाइव जुड़े हुए थे. यह पीक कंकरेन्सी दिखाती है कि जैसे-जैसे मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंचता गया, दर्शक बड़ी संख्या में लगातार जुड़ते गए.
दर्शकों की संख्या रही ऐतिहासिक
पूरे वर्ल्ड कप ने शुरुआत से ही स्पष्ट कर दिया था कि इस बार महिला क्रिकेट के प्रति दर्शकों में जबरदस्त रुचि है. पूरे टूर्नामेंट की कुल पहुंच 446 मिलियन रही, जो न सिर्फ किसी भी महिला क्रिकेट आयोजन के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, बल्कि पिछले तीन महिला विश्व कपों की संयुक्त पहुंच से भी अधिक है. इतनी बड़ी संख्या साबित करती है कि भारत में महिला क्रिकेट एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है. यहां सिर्फ फाइनल ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के मैचों को लगातार रिकॉर्ड संख्या में दर्शक मिलते रहे. यह बढ़ती पहुंच यह संकेत देती है कि छोटे शहरों और कस्बों में भी लोग महिला क्रिकेट का अनुसरण कर रहे हैं और युवा लड़कियों के लिए यह प्रेरणा का नया स्रोत बन रहा है.
पुरुष टूर्नामेंट के बराबर लोकप्रियता
इस टूर्नामेंट की एक और अनोखी उपलब्धि थी कनेक्टेड टीवी यानी CTV पर दर्शकों का आंकड़ा. 92 मिलियन लोगों ने फाइनल मुकाबला बड़े स्क्रीन पर देखा. यह वही स्तर है जो पुरुषों के T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल और पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान दर्ज किया गया था. इससे यह साफ होता है कि महिला क्रिकेट अब घरों में परिवार के साथ बैठकर बड़े स्क्रीन पर देखने योग्य प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेंट बन चुका है. CTV की इतनी बड़ी दर्शक संख्या यह भी बताती है कि अब महिलाएं सिर्फ मोबाइल पर ही नहीं, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले देखने के अनुभव का हिस्सा बन चुकी हैं. यह बदलाव भारतीय दर्शकों की सोच और रुचि में आए सकारात्मक परिवर्तन को दर्शाता है.
भारत की ऐतिहासिक जीत
हर्मनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने पहली बार ICC महिला विश्व कप अपने नाम किया. यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत पहली एशियाई टीम बन गई, जो अपने आप में एक गर्व भरा अध्याय है. भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, कभी दमदार बल्लेबाजी तो कभी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर टीम ने हर चुनौती का सामना मजबूती से किया. फाइनल में खिलाड़ियों की संयमित और जुझारू मानसिकता ने करोड़ों दर्शकों को प्रभावित किया. यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं थी, बल्कि उन सभी लड़कियों और युवा खिलाड़ियों के सपनों की जीत थी जो इस खेल से जुड़ना चाहती हैं. इस प्रदर्शन ने महिला क्रिकेट को भारत में नई पहचान और नई ऊंचाई दी है.
ईशान चटर्जी का बयान
जियोस्टार के स्पोर्ट्स सीईओ ईशान चटर्जी ने कहा कि इस वर्ल्ड कप ने भारत में महिलाओं के क्रिकेट की बढ़ती ताकत और लोकप्रियता को एक बार फिर साबित कर दिया है. उनके अनुसार, भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन, आईसीसी और बीसीसीआई की दूरदर्शी योजनाओं और दर्शकों के अभूतपूर्व समर्थन ने मिलकर इस टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बना दिया. उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट अब सिर्फ देखा नहीं जा रहा, बल्कि पूरे दिल से मनाया जा रहा है. इससे नए प्रशंसक, नए खिलाड़ी और नए ब्रांड इस खेल से जुड़ रहे हैं. यह सफलता आने वाले समय में महिला क्रिकेट के लिए और भी बड़े अवसर पैदा करेगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 5th T20I: बारिश के कारण गाबा टी20 रद्द, भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में टिम डेविड को पछाड़कर ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

