16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS 5th T20I: रिंकू सिंह की टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया की पहले गेंदबाजी, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं भारत ने तिलक वर्मा की जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में जोड़ा है.

IND vs AUS 5th T20I: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) पांच मैच की टी20 सीरीज का आज आखिरी मुकाबला है. इस वक्त टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. पांचवें टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके साथ ही भारत ने इस मैच के लिए रिंंकू सिंह (Rinku Singh) को तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. (Australia Won the Toss Elected to Bowl First).

IND vs AUS मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता. इस सीरीज में मार्श ने चौथी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस जीतने के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. क्योंकि पिच अच्छी लग रही है, इस शानदार स्टेडियम में आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है. यहां हमारे पास सीरीज बराबर करने का मौका जरूर है. आगे मार्श ने कहा कि खेलने के लिए बहुत कुछ है और पिछले मैच में दोनों टीमों ने शानदार क्रिकेट खेला है. पिच थोड़ी अलग थी और भारत ने शानदार गेंदबाजी की. आज रात हालात अलग हैं इसीलिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

भारत ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान कहा कि इस मैच में तिलक वर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा  जब तक आप मैच जीत रहे हैं और टॉस हार रहे हैं, तब तक सब ठीक है. हम मैदान पर उतरकर खुद को साबित करना चाहते हैं. टीम का लक्ष्य क्या है, यह समझना हमेशा अच्छा होता है. सभी बल्लेबाजों को एहसास हो गया था कि यह 200 विकेट नहीं था. पिछले मैच में सभी जरूरी चीजें सही रहीं, बस यही जारी रखना चाहते हैं. द्विपक्षीय मैच जीतना हमेशा अच्छा होता है. साथ ही, आप कौन सा संयोजन चाहते हैं, यह ज्यादा महत्वपूर्ण है. सलामी बल्लेबाजों के अलावा, यह एक ऐसा प्रारूप है जहां सभी को बल्लेबाजी क्रम में लचीलापन दिखाना होगा.

भारत की प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस, टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: गाबा में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, बुमराह से लेकर अभिषेक तक इन खिलाड़ियों की निगाह नए कीर्तिमान पर

IND vs AUS 5th T20I: क्या इस मैच में मिलेगा रिंकू को मिलेगा मौका? जानें दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 5th T20I: ब्रिसबेन में बारिश बन सकती है विलेन! जानें गाबा की पिच और मौसम का हाल

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel