22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS: गाबा में लगेगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, बुमराह से लेकर अभिषेक तक इन खिलाड़ियों की निगाह नए कीर्तिमान पर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाला अंतिम टी20 मुकाबला बेहद खास रहने वाला है. जहां भारत सीरीज जीतना चाहेगा, वहीं कई स्टार खिलाड़ी बुमराह, अभिषेक, तिलक और मैक्सवेल अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर हैं.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच आज (8 नवंबर 2025) ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह यह मैच जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म करे. यह मुकाबला सिर्फ सीरीज के लिहाज से ही नहीं, बल्कि कई खिलाड़ियों के लिए भी बेहद खास होने वाला है. आज के मैच में कई क्रिकेटर अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बना सकते हैं या पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिनके सामने आज इतिहास रचने का मौका है.

बुमराह पर 100 टी20 विकेट लेने का मौका

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में गिने जाते हैं. खबर लिखे जाने तक बुमराह 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और 77 पारियों में 99 विकेट हासिल कर चुके हैं. अगर आज के मैच में वह सिर्फ 1 विकेट भी ले लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. यह उपलब्धि उनके शानदार करियर में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ देगी.

अभिषेक पर सबसे तेज एक हजार रन बनाने का मौका

युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम है, जिन्होंने यह उपलब्धि 569 गेंदों में हासिल की थी. अभिषेक शर्मा अब तक 521 गेंदों में 989 रन बना चुके हैं. अगर वह आज की पारी में 47 या उससे कम गेंदों में 11 रन बना लेते हैं, तो वह दुनिया में सबसे तेज (सबसे कम गेंदों में) 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड उनके करियर को नई पहचान दिला सकता है.

तिलक के पास 1000 रन बनाने का सुनहरा मौका

टीम इंडिया के उभरते स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47.42 की औसत से 996 रन बनाए हैं. उन्हें अपने 1000 टी20I रन पूरे करने के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत है. आज का मैच उनके लिए बेहद खास हो सकता है और वह इस उपलब्धि को हासिल कर भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरे किए हैं.

मैक्सवेल पर छक्कों की सूची में छलांग का मौका

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. वह अब तक टी20 इंटरनेशनल में 148 छक्के लगा चुके हैं. अगर वह आज के मैच में 2 छक्के लगा देते हैं, तो वह वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (149 छक्के) को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही मैक्सवेल दुनिया में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप–6 बल्लेबाजों में शामिल हो जाएंगे.

मैच में रोमांच और रिकॉर्ड

आज गाबा मैदान पर खेला जाने वाला अंतिम टी20 मुकाबला रोमांच से भरा होगा. जहां भारत सीरीज जीतना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया बराबरी का मौका नहीं गंवाना चाहेगा. इसके साथ ही बुमराह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी, क्योंकि किसी भी पल रिकॉर्ड बनते दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 5th T20I: क्या इस मैच में मिलेगा रिंकू को मिलेगा मौका? जानें दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 5th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया की आखिरी भिड़ंत, जानें पूरी डिटेल

मैच में ठहरकर… फाइनल में सचिन तेंदुलकर से मिली खास सलाह पर कप्तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, देखें Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel