23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup 2024: भारत ने यूएई को 78 रनों से हराकर दर्ज की लगातार दूसरी जीत

Women's Asia Cup 2024: भारत ने महिला एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में यूएई को 78 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को हराया था. भारत अंक तालिका में टॉप पर और मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.

Womens Asia Cup 2024: भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को 78 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने अंक तालिका में टॉप पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. एशिया कप के पहले मुकाबले में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था. भारत अंक तालिका में 4 अंकों के साथ ग्रुप ए में टॉप पर है. रविवार के मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पांच विकेट गंवाकर 201 रन बनाए. जवाब में यूएई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी.

हरमनप्रीत और ऋच घोष ने जड़ा पचासा

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और विकेटकीपर ऋचा घोष ने पचासा जड़ा. भारतीय पारी जब पावर प्ले में लड़खड़ा गई थी तब हरमनप्रीत ने चौथे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स के साथ 54 रनों की साझेदारी की. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी 18 गेंद पर 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. हरमनप्रीत ने 47 गेंद पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए. ऋचा घोष ने 29 गेंद पर 64 रन बनाए. उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. यह उनका पहला टी20 आई अर्धशतक है.

ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

INDW vs SAW: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, लेकिन कोहली और रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूकीं

हरमनप्रीत का टी20 में 12वां अर्धशतक

भारतीय पारी के दौरान 35 वर्षीय हरमनप्रीत ने यूएई के गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा. हरमनप्रीत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 12वां अर्धशतक जड़ा, जो कप्तान के तौर पर उनका 11वां पचासा है. रोड्रिग्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी के बाद हरमनप्रीत ने ऋचा के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 75 रन की साझेदारी की. भारत ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 200 रन के स्कोर का आंकड़ा पार किया.

रेणुका सिंह ने यूएई को दिया पहला झटका

202 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने टीम ने 5 के स्कोर पर ही अपने दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को खो दिया. टीम को पहला झटका रेणुका सिंह ठाकुर ने सलामी बैटर तीर्थ सतीष को आउट कर दिया. रिनिथा रजिथ को डेब्यू करने वाली तनुजा कंवर ने ऋचा घोष के हाथों स्टंप करा दिया. इसके बाद यूएई की बल्लेबाजी कभी संभल नहीं पाई. केवल तीन बैटर दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए. कप्तान ईशा रोहित ओजा ने 38 रन और कविशा दगोडेज ने नाबाद 40 रन बनाए.

भारत की शानदार गेंदबाजी

भारतीय गेंदबाजों ने हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. रेणुका सिंह, तनुजा कंवर, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव को एक-एक सफलता मिली. कुल मिलाकर पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत इस टूर्नामेंट में एक टीम की तरह खेल रहा है और पूरी उम्मीद है कि डिफेंडिंग चैंपियन एक बार फिर एशिया कप का खिताब अपने नाम करने के लिए बेताब है. भारत ने रिकॉर्ड 7 बार यह खिताब जीता है.

ऐसी है हार्दिक पांड्या और नताशा की 4 साल की लव स्टोरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें