29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत से जोश में अफगानिस्तान, कप्तान बोले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस दिन वही करेंगे जो…

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के हराकर अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगानिस्तान की सेमीफाइनल की राह अब भी जिंदा है. उसका मुकाबला कल 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होना है. AFG vs AUS

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को मजबूत किया. इस मुकाबले में इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके. यह इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की एक और बड़ी जीत थी. उन्होंने साल 2023 के बाद वनडे विश्व कप में भी नई दिल्ली में इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. एक बार फिर जो रूट के 17वें वनडे शतक के बावजूद इंग्लैंड इस करीबी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सका.

इससे पहले अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. हाल ही में यूएसए और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय करने के बाद अफगान टीम अब एक और आईसीसी इवेंट में अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीद कर रही है. उसका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल 28 फरवरी को लाहौर में होगा. AFG vs ENG

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं और अब उनका पूरा ध्यान अगले मुकाबले पर है, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह तय करने वाला होगा. इंग्लैंड को मात देने के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम खुश है और मुझे यकीन है कि पूरा देश खुश होगा . हमने पहली बार इंग्लैंड को 2023 विश्व कप में हराया था . मैं कहता रहता हूं कि एक टीम के रूप में हम लगातार बेहतर कर रहे हैं . यह करीबी मैच था लेकिन हमने नियंत्रण बनाये रखा.’’

जादरान और शाहिदी की महत्वपूर्ण साझेदारी ने अफगानिस्तान को शुरुआती झटकों से उबरने में मदद की, जिससे स्कोर बोर्ड पर 325 रन का स्कोर पहुंच गया. शाहिदी ने कहा, “जादरान एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. हम शुरुआत में तीन विकेट खो चुके थे और दबाव था. मेरे और उनके बीच की साझेदारी महत्वपूर्ण थी. शाहिदी ने कहा, “यह मेरी देखी हुई सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारियों में से एक है.”

शाहिदी आत्मविश्वास से भरपूर, सेमीफाइनल की ओर नजरें

अफगानिस्तान के पास चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका होगा. उसका अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है. कल 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो वाले मैच को देखते हुए, शाहिदी ने लय बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी लय बनाए रखेंगे. इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा, लेकिन यह एक नया दिन होगा. वह मैच तय करेगा कि कौन सेमीफाइनल में जाएगा. हम उस दिन वही करेंगे जो हमारे लिए अच्छा होगा.” AFG vs AUS.

अब अफगानिस्तान अपने अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, जो वर्चुअल नॉकआउट में तब्दील हो चुका है. इंग्लैंड पर जीत के बाद अफगानिस्तान के पास दो अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया इस समय ग्रुप बी में तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है, तो उनके नेट रन रेट पर असर पड़ सकता है, जिससे अफगानिस्तान को फायदा हो सकता है. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो ऑस्ट्रेलिया सीधे चार अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर, अगर इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है, तो अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल में जगह बना सकता है.

ग्रुप बी की मौजूदा अंक तालिका

टीमखेलेजीतेहारेअंकनेट रन रेट (NRR)
दक्षिण अफ्रीका2103+2.140
ऑस्ट्रेलिया2103+0.475
अफगानिस्तान2112-0.990
इंग्लैंड (E)2020-0.305
(E) = टूर्नामेंट से बाहर

वहीं  AFG vs ENG मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 325 रन बनाए, जिसमें इब्राहिम जद्रान ने 146 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रन की बेहतरीन पारी खेली. हशमतुल्लाह शाहिदी (40) और अजमतुल्लाह उमरजइ (41) ने अहम योगदान दिया, जबकि मोहम्मद नबी ने 24 गेंदों में तेज 40 रन जोड़े. 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 30 रन तक दो विकेट गिर गए. जो रूट (120) ने बेन डकेट (38) और जोस बटलर के साथ अहम साझेदारियां कीं, लेकिन उमरजइ (5/58) की घातक गेंदबाजी ने इंग्लैंड को 317 रन पर समेट दिया.

सचिन के 100 शतकों का रिकॉर्ड अब सुरक्षित नहीं! 3-4 सालों में यह खिलाड़ी तोड़ सकता है कीर्तिमान

यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा? टीशर्ट के ‘मोर्स कोड’ ने मचाई हलचल, जानें क्या है यह बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें