24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्ट रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेंट्रल कांट्रैक्ट बचेगा? BCCI सचिव ने बताया

Rohit Sharma and Virat Kohli Central Contract: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब ये दोनों दिग्गज केवल वनडे क्रिकेट खेलेंगे. ऐसे में लोगों में इस बात की उत्सुकता थी कि क्या विराट और रोहित का सेंट्रल कांट्रैक्ट बचा रहेगा? BCCI सचिव ने इस मामले पर जवाब दिया है.

Rohit Sharma and Virat Kohli Central Contract: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पिछले बुधवार, 7 मई को रोहित ने तो 5 दिन बाद विराट कोहली ने, 12 मई को संन्यास की घोषणा कर दी.  दोनों दिग्गजों ने 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. एक दशक तक भारतीय टीम की रीढ़ बने रहे स्टार बल्लेबाज अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलेंगे. भारत का अगला 50 ओवर का शेड्यूल 17 अगस्त से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. ऐसे में लोगों के बीच सवाल उठने लगा कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा का सेंट्रल कांट्रैक्ट बचा रहेगा? इस पर बीसीसीआई के सचिव ने ही जवाब दे दिया है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को पुष्टि की कि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद वे ग्रेड A+ कैटेगरी में बने रहेंगे. अप्रैल 2024 में BCCI ने 2024-25 के लिए वार्षिक खिलाड़ी अनुबंध की घोषणा की थी, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के साथ ग्रेड A+ में रखा गया था.

देवजीत सैकिया ने कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा का ग्रेड A+ कॉन्ट्रैक्ट बना रहेगा, भले ही उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया हो. वे अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं और ग्रेड A+ की सभी सुविधाएं उन्हें मिलती रहेंगी.”

विराट कोहली और रोहित शर्मा का संन्यास

इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले, जिससे भारत की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत हो रही है, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत को चौंका दिया. यह उनके 14 साल लंबे करियर का अंत था. वहीं रोहित शर्मा ने 2013 में डेब्यू करने के 12 साल बाद संन्यास लिया है. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा का टेस्ट कैरियर

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 123 मैचों में 9,230 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 46.85 रहा. उन्होंने इस दौरान 30 शतक व 31 अर्धशतक जड़े. वहीं रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में 4,301 रन बनाए, 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 212 रहा. वे भारत के 16वें सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20I करियर

वहीं टी20I रिकॉर्ड्स की बात करें, तो विराट ने 125 टी20I में औसत की औसत से 4,188 रन बनाए. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 137.04 रहा. कोहली ने 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े. वे टी20I में दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं और टी20 वर्ल्ड कप में 1,292 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. जबकि हिटमैन कैप्टन रोहित शर्मा ने 151 टी20I में 4,231 रन बनाए, 5 शतक और 32 अर्धशतक जड़े और वे टी20I के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. दोनों ने 2024 का विश्वकप जीतकर ही संन्यास लिया है. 

2027 विश्वकप जीतने का है सपना

अब जब दोनों ही खिलाड़ियों ने सबसे लंबे और सबसे छोटे प्रारूप से रिटायरमेंट ले लिया है, तो वनडे फॉर्मेट में इनके लंबा खेलने की उम्मीद है. विराट ने 2027 के विश्वकप को लेकर इशारा किया था, जबकि रोहित के मन में भी 2023 का विश्वकप हार और अपनी उपलब्धियों में एक और सम्मान जोड़ने की भी इच्छा जरूर होगी. 

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, कपिल देव और जैक्स कैलिस का तोड़ दिया रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट का नया कीर्तिमान

‘पिच पर सिर्फ शॉट्स नहीं…’, यार विराट-रोहित के संन्यास पर तीन बातों के लिए भावुक हुए धवन

Video: रोहित-विराट का रिटायरमेंट; भावुक हुए योगराज सिंह, युवी की दिलाई याद, BCCI को किया आगाह

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel