23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy 2025 फाइनल के बाद संन्यास लेंगे रोहित-कोहली? उपकप्तान शुभमन गिल ने दिया जवाब

Champions Trophy 2025: रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में ऐसी कोई बातें नहीं होती हैं.

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय रहा है. भारत लगातार तीसरी बार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचा है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दोनों फाइनल के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं. रोहित और विराट के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल ने क्या कहा

फाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों आधुनिक समय के महान खिलाड़ियों के संन्यास पर चर्चा नहीं हो रही है. कोहली और रोहित अब भी इस प्रारूप में मजबूत बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट जगत में चर्चा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो दोनों बल्लेबाज या कम से कम एक अपने करियर को अलविदा कह सकता है. गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में संन्यास को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही है.’

गिल ने रोहित-कोहली की जमकर की तारीफ

गिल ने कहा, ‘रोहित दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और विराट के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और इससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आजादी से खेलने का अवसर मिलता है. इस टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है.’ गिल ने विश्वास जताया कि वे 2023 वनडे विश्व कप के विपरीत जीत हासिल करेंगे, जिसमें वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे. उन्होंने कहा, ‘हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं. पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत सके थे, लेकिन इस बार हम जीतने के लिए दृढ़ हैं.’

दबाव झेलने वाली टीम बनेगी चैंपियन

गिल का मानना है कि फाइनल मुकाबले में टीमों पर हमेशा दबाव होता है. जो भी टीम दबाव झेलने में कामयाब होगी, वही ट्रॉफी जीतेगी. गिल ने कहा, ‘बड़े मैचों में दबाव होगा, लेकिन जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वह फाइनल जीतेगी. हमें इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करती हैं. हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है.’

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड : मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर का ‘डेजर्ट स्टॉर्म 2.0’, लेकिन वॉटसन-डंक के तूफान में बह गया इंडिया मास्टर्स

यह भी पढ़ें- Video: ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया नहीं हारा, इंडिया ने क्रिकेट के अलावा कुछ और भी किया खेला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें