22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप में पाकिस्तान की किस्मत का फैसला आज, क्या यूएई के खिलाफ खेलेगा मैच? सामने आया बड़ा अपडेट

Will Pakistan Cricket Team play Asia Cup 2025 match vs UAE: भारत के खिलाफ मैच में हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने धमकी दी कि अगर उसकी मांग नहीं मानी गई, तो वह एशिया कप से बाहर हो जाएगा. उसका अगला मैच यूएई से होना है, अगर वह यह मैच जीतता है तभी सुपर 4 में पहुंचेगा और अगर हारता है तो उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा.

Will Pakistan Cricket Team play Asia Cup 2025 match vs UAE: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एशिया टी20 कप 2025 में अपने भविष्य को लेकर अंतिम फैसला करने जा रहा है. बुधवार को पाक टीम को दुबई में अपना आखिरी ग्रुप मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलना है. लेकिन भारत के साथ हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी को न बदलने पर एशिया कप से बाहर निकलने की धमकी दी थी. सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान टॉस और मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया. वहीं मैच के बाद सूर्या ने इस जीत को भारतीय सेना को समर्पित कर दिया, इससे पूरा पाकिस्तान तिलमिला उठा. हालांकि क्या अब पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा? इस पर पाक मीडिया ने अपडेट दिया है. 

जियो न्यूज के मुताबिक पीसीबी के प्रवक्ता आमिर मीर ने मंगलवार को कहा कि अभी तक पाकिस्तान की एशिया कप में भागीदारी पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा, “परामर्श जारी है और अंतिम फैसला कल घोषित किया जाएगा. यह फैसला पाकिस्तान के हितों को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.” इस बीच, बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यूएई के खिलाफ पाकिस्तान की भागीदारी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाए जाने पर निर्भर करेगी. अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान तभी मैदान पर उतरेगा जब पाइक्रॉफ्ट को बदला जाएगा. यह मांग भारत के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मैच में हुई ‘नो-हैंडशेक’ विवाद के बाद उठी है. पीसीबी का मानना है कि पाइक्रॉफ्ट ने इस स्थिति को गलत तरीके से संभाला और इसी वजह से बोर्ड उनके हटाए जाने की मांग पर अड़ा हुआ है.

Pakistan Cricket Team 3 1
पाकिस्तान क्रिकेट टीम. फोटो- pti.

अचानक रद्द कर दी प्रेस कांफ्रेंस

टीम प्रबंधन को अब तक इस मामले पर आईसीसी से कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. सूत्रों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी गई, तो टीम टूर्नामेंट से पूरी तरह हट सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और यूएई मैच के लिए पाइक्रॉफ्ट को आराम दिया जाएगा, लेकिन पूरे टूर्नामेंट से उनकी अनुपस्थिति की संभावना कम है. पाकिस्तान ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वे टूर्नामेंट से हट सकते हैं. हालांकि, आईसीसी ने पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाने की पीसीबी की औपचारिक मांग ठुकरा दी थी. इसी बीच उनकी तय प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रद्द कर दी गई. 

अहम होगा यूएई के खिलाफ मुकाबला

हालांकि पाकिस्तान टीम ने इस विवाद के बावजूद यूएई के खिलाफ अहम मैच की तैयारी आईसीसी अकादमी में प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया. पाकिस्तान अब तक टूर्नामेंट में एक मैच खेलकर जीता और एक हारा है, लेकिन उसका भविष्य फिलहाल अधर में लटका हुआ है. लेकिन अगर मैच खेला जाता है, तो दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. दोनों में से जो टीम जीतेगी वह एशिया कप 2025 के सुपर 4 में ग्रुप ए से क्वालिफआई करेगी. वहीं भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है. अगर पाकिस्तान जीतता है, तो भारत से उसका एक और मुकाबला 21 सितंबर को हो सकता है. 

ये भी पढ़ें:-

अगरकर की टीम में प्रझान ओझा और आरपी सिंह की हो सकती है एंट्री, BCCI की कमेटी में अक्टूबर से होंगे शामिल

अपोलो टायर्स से करार के बाद BCCI को एक मैच से कितनी कमाई होगी? ढाई साल के लिए बना टीम इंडिया का स्पांसर

बांग्लादेश-श्रीलंका-अफगानिस्तान की उम्मीद केवल 1 मैच, ग्रुप बी- सुपर 4 का समीकरण हुआ पेचीदा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel