19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपोलो टायर्स से करार के बाद BCCI को एक मैच से कितनी कमाई होगी? ढाई साल के लिए बना टीम इंडिया का स्पांसर

BCCI signs deal with Apollo Tyres for sponsorship: बीसीसीआई ने ड्रीम इलेवन के हटने के बाद अपनी जर्सी की स्पांसरशिप के लिए अपोलो टायर्स के साथ करार किया है. यह मल्टी नेशन कंपनी ढाई साल तक भारतीय क्रिकटरों की जर्सी पर अपनी उपस्थिति दर्शाएगी. यह भारी भरकम करार बीसीसीआई के लिए राहत देने वाली रही.

BCCI signs deal with Apollo Tyres for sponsorship: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में बिना स्पांसर के खेल रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सरकार के नए कानून के तहत यह झटका लगा था. लेकिन BCCI ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए अपोलो टायर्स को भारतीय टीम का नया जर्सी प्रायोजक घोषित किया. यह करार ढाई साल यानी मार्च 2028 तक चलेगा. ड्रीम 11 के बाहर होने के बाद बीसीसीआई को नए प्रायोजक की तलाश थी और अब अपोलो टायर्स के साथ हुआ यह करार भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी व्यावसायिक उपलब्धि माना जा रहा है.

पीटीआई की खबर के मुताबिक इस करार की कुल कीमत 579 करोड़ रुपये है. सबसे अहम बात यह है कि अपोलो टायर्स बीसीसीआई को प्रति मैच लगभग 4.5 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा. यह रकम ड्रीम 11 से काफी ज्यादा है, जिसने अपने अनुबंध के दौरान प्रति मैच 4 करोड़ रुपये दिए थे. इस तरह अपोलो टायर्स का सौदा न केवल मूल्य में बड़ा है बल्कि भारतीय क्रिकेट की बढ़ती बाजार अपील को भी दिखाता है. (How much will BCCI earn per match after signing sponsorship deal with Apollo Tyres)

अलग-अलग सीरीज के लिए अलग-अलग भुगतान

यह साझेदारी 121 द्विपक्षीय और 21 आईसीसी मैचों को कवर करेगी. बीसीसीआई ने इस करार के लिए द्विपक्षीय मैचों का आधार मूल्य 3.5 करोड़ रुपये और आईसीसी मुकाबलों का आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये तय किया था. ऐसे में अपोलो टायर्स द्वारा दी गई बोली अपेक्षा से कहीं अधिक रही. इस करार के तहत अपोलो टायर्स का लोगो भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की जर्सी पर दिखाई देगा.

बीसीसीआई ने जताई खुशी

अपोलो टायर्स एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है. टायर निर्माता कंपनी की भारत और यूरोप सहित विदेशों में विनिर्माण इकाइयां हैं. यह घोषणा 28 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले हुई है. इस एजीएम में बोर्ड अध्यक्ष के लिए चुनाव होंगे. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘‘यह एक व्यावसायिक समझौते से कहीं बढ़कर है. यह दो संस्थानों के बीच साझेदारी है, जिन्होंने लाखों लोगों का विश्वास और सम्मान अर्जित किया है.’’

क्यों बदलना पड़ा स्पांसर

बीसीसीआई को सरकार की ओर पेश अधिनियम के कारण ड्रीम इलेवन से करार तोड़ना पड़ा. ड्रीम 11 के हटने के बाद भारतीय टीम एशिया कप में बिना किसी प्रायोजक के खेल रही थी. अधिनियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन मनी गेमिंग सेवाओं की पेशकश, सहायता, उकसाना, प्रेरित, लिप्त या संलग्न नहीं होगा और न ही किसी ऐसे विज्ञापन में शामिल होगा जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी व्यक्ति को कोई भी ऑनलाइन मनी गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हो. सरकार के नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के चलते ड्रीम 11 को अपने वास्तविक धन वाले गेम बंद करने पड़े, जिसके कारण उसने अनुबंध छोड़ दिया. अब अपोलो टायर्स के जुड़ने से न केवल भारतीय टीम की जर्सी पर नया स्पॉन्सर दिखेगा, बल्कि बोर्ड को आर्थिक रूप से भी बड़ी मजबूती मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-

बांग्लादेश-श्रीलंका-अफगानिस्तान की उम्मीद केवल 1 मैच, ग्रुप बी- सुपर 4 का समीकरण हुआ पेचीदा

हैंडशेक विवाद में नया ट्विस्ट, PAK vs UAE मैच में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को आराम! इन्हें मिल सकता है मौका

सुपर-4 मैच से पहले मैदान पर मिलीं भारत-पाक टीमें, हैंडशेक विवाद के बाद साफ दिखी तल्खी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel