10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश-श्रीलंका-अफगानिस्तान की उम्मीद केवल 1 मैच, ग्रुप बी- सुपर 4 का समीकरण हुआ पेचीदा

Asia Cup 2025 Group B Super 4 Equation: एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज के मैच के बाद ग्रुप-बी में सुपर 4 का मामला कहीं ज्यादा जटिल हो गया है. हांगकांग पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान अभी भी सुपर-4 की दौड़ में शामिल हैं. इस ग्रुप का आखिरी मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, और इसी का नतीजा दो क्वालिफाई करने वाली टीमों को तय करेगा.

Asia Cup 2025 Group B Super 4 Equation: एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है, जहां सिर्फ कुछ मैच बचे हैं और इन्हीं से सुपर-4 की तस्वीर साफ होगी. ग्रुप ए से भारत क्वालिफाई कर चुका है, जबकि पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मुकाबला यह तय करेगा कि इस ग्रुप से दूसरी टीम कौन होगी. ग्रुप-बी से सुपर-4 की तस्वीर उलझी हुई है. हांगकांग तीन हार झेलने के बाद पहले ही बाहर हो चुका है. वहीं,  बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दो क्वालिफिकेशन स्थानों के लिए कड़ी जंग जारी है. मंगलवार को अबू धाबी में अफगानिस्तान पर अहम जीत दर्ज करके बांग्लादेश ने अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है और ग्रुप बी के सुपर 4 समीकरण को उलझा दिया है.  

दरअसल अफगानिस्तान को हराकर बांग्लादेश अब अंक तालिका में श्रीलंका के बराबर पहुँच गया. श्रीलंका अभी तक दो मैचों में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है. बांग्लादेश भी चार अंक जुटा चुका है लेकिन उसके सभी मुकाबले पूरे हो चुके हैं. अफगानिस्तान के पास दो अंक हैं और उसका एक मैच श्रीलंका से बाकी है. यह मुकाबला अब वर्चुअल नॉकआउट बन गया है. अगर श्रीलंका जीतता है, तो वह बांग्लादेश के साथ सुपर-4 में जाएगा. लेकिन अगर अफगानिस्तान मौजूदा चैंपियन को हरा देता है, तो तीनों टीमों के पास चार-चार अंक होंगे. ऐसे में फैसला नेट रन रेट (NRR) से होगा.

एशिया कप 2025 ग्रुप बी पाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
श्रीलंका2204+1.546
बांग्लादेश3214-0.270
अफगानिस्तान2112+2.150
हांगकांग (बाहर)3030-2.151

ग्रुप बी का उलझा समीकरण: 1 मैच – 1 जीत-हार से दो टीमों का फैसला

ग्रुप बी की स्थिति है जहां बांग्लादेश को सबसे बड़ा खतरा है. उनका नेट रन रेट -0.270 है, जबकि अफगानिस्तान का +2.150 और श्रीलंका का +1.546 है. ऐसे में अगर अफगानिस्तान जीत जाता है, तो लगभग तय है कि बांग्लादेश बाहर हो जाएगा, भले ही उसके चार अंक हों.  

अफगानिस्तान की जीत उन्हें सीधा सुपर-4 में पहुँचा देगी, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश में से कौन आगे जाएगा, यह नेट रन रेट तय करेगा.

अगर श्रीलंका अफगानिस्तान को हरा देता है तो सुपर-4 में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें पहुँचेंगी.

अगर अफगानिस्तान जीत जाता है, तो मामला नेट रन रेट (NRR) पर निर्भर होगा, क्योंकि उस स्थिति में तीनों टीमों के 4-4 अंक हो जाएंगे.

फिलहाल इस मामले में श्रीलंका को बढ़त हासिल है, लेकिन अगर उसे बड़ी हार झेलनी पड़ी तो समीकरण बदल सकते हैं. गणित कहता है कि यदि श्रीलंका हार भी जाता है तो भी उसके पास सुपर-4 में जगह बनाने का मौका रहेगा. इसके लिए शर्त यह होगी कि रन चेज करते हुए टीम 70 से ज्यादा रनों से न हारे और अगर पहले बल्लेबाजी करे तो अफगानिस्तान 50 से अधिक गेंदें शेष रहते लक्ष्य हासिल न करे.

एशिया कप 2025 ग्रुप-ए की स्थिति

ग्रुप-ए में भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है. उसने यूएई को सिर्फ 18 ओवरों के भीतर हराया और फिर पाकिस्तान को सात विकेट से मात दी. ओमान लगातार दो हार के बाद बाहर हो चुका है. अब 17 सितंबर को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच सीधा “करो या मरो” का मुकाबला होगा.

अगर पाकिस्तान जीतता है, तो वह भारत के साथ सुपर-4 में जाएगा. लेकिन अगर यूएई उलटफेर कर देता है, तो वह क्वालिफाई करेगा. मैच टाई या बेनतीजा रहने पर नेट रन रेट का सहारा लेना होगा, जहां फिलहाल पाकिस्तान यूएई से आगे है.

एशिया कप 2025 ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत (क्वालिफाई)2204+4.793
पाकिस्तान2112+1.649
संयुक्त अरब अमीरात2112-2.030
ओमान (बाहर)2020-3.375

ये भी पढ़ें:-

हैंडशेक विवाद में नया ट्विस्ट, PAK vs UAE मैच में रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को आराम! इन्हें मिल सकता है मौका

सुपर-4 मैच से पहले मैदान पर मिलीं भारत-पाक टीमें, हैंडशेक विवाद के बाद साफ दिखी तल्खी

माफी मांगने की बजाय सीनाजोरी पर उतरे मोहम्मद यूसुफ, सूर्या के बाद गाली मामले में इरफान को घसीटा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel