9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज टीम ने किया खेल, इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किए दो धाकड़ धुरंधर

West Indies Cricket Team for England and Ireland Tour: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए शाई होप की कप्तानी में 15 सदस्यीय वनडे टीम घोषित की है, जो 2027 वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन की तैयारी का हिस्सा है. टीम में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप स्टार ज्वेल एंड्रयू को भी मौका मिला है.

West Indies Cricket Team for England and Ireland Tour: वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरे के लिए अपनी 15 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है. यह कैरेबियाई टीम इस महीने के अंत में यूरोप का दौरा करेगी, जहां वह आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ कुल छह वनडे मुकाबले खेलेगी. ये मुकाबले 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने की राह में बेहद अहम होंगे. शाई होप एक बार फिर टीम के कप्तान बनाए गए हैं. उनके साथ शीर्ष क्रम में ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे अनुभवी बल्लेबाज होंगे. इन खिलाड़ियों के अलावा अंडर-19 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज ज्वेल एंड्रयू को भी टीम में शामिल किया गया है. एंड्रयू ने उस टूर्नामेंट में 69 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था.

इस टीम का ढांचा लगभग वही है, जिसने पिछले साल के अंत में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप की थी. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल खेल रहे शिमरोन हेटमायर इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे. वेस्टइंडीज के कोच डैरेन सैमी ने इस दौरे को लेकर कहा, “ये मुकाबले 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों में अहम हैं. बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में मिली जीत के बाद टीम में निरंतरता दिखने लगी है.”

रवि रामपॉल कोच तो केविन ओ’ब्रायन बने सहायक

उन्होंने आगे कहा, “हमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों की उम्मीद है, लेकिन हम ऐसी क्रिकेट संस्कृति बना रहे हैं जो हमारे दीर्घकालिक लक्ष्यों की दिशा में टीम को आगे ले जाए.” वेस्टइंडीज टीम मैनेजमेंट में भी कुछ बदलाव हुए हैं. पूर्व तेज गेंदबाज और 2012 टी20 विश्व कप विजेता रवि रामपॉल को कीवी कोच जेम्स फ्रैंकलिन की जगह गेंदबाजी कोच बनाया गया है. वहीं, आयरलैंड के पूर्व दिग्गज केविन ओ’ब्रायन आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों के दौरान टीम को सपोर्ट करेंगे.

वेस्टइंडीज की वनडे टीम:  शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जांगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकश मोती, शर्फेन रदरफोर्ड, जयडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड.

आयरलैंड सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन

दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन

तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन

इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम

दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ

तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल

आराम करें, निकोलस पूरन को दें जिम्मेदारी, एरोन फिंच ने ऋषभ पंत को क्यों दी ऐसी सलाह

धोनी के लिए बदले नियम, क्रिकेट को हो रहा नुकसान, सुनील गावस्कर ने IPL के इस नियम को ठहराया जिम्मेदार

बिहार का ऐसा विकास; स्टेडियम, स्वीमिंग पूल देख लोग भी हैरान, ‘खेलो इंडिया’ के लिए ऐसी है तैयारी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel