20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: वाह रे विराट! कोहली का कैच देख दंग रह जाएंगे आप, Video Viral

Virat Kohli Catch: पिछले दो मुकाबलों में खाता खोलने में नाकाम विराट कोहली ने तीसरे वनडे में मैदान पर सबको सम्मोहित कर लिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर मैथ्यू शॉर्ट का एक शानदार कैच पकड़ा और सबको हैरान कर दिया. कोहली ने बिजली सी तेजी दिखाई और एक जबरदस्त शॉट को अपने हाथों में कैद कर लिया. कोहली के कैच का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

Virat Kohli Catch: विराट कोहली ने भले ही अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक भी रन नहीं बनाया हो, लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. 36 वर्षीय कोहली ने सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. कोहली ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक शानदार गेंद पर फॉर्म में चल रहे मैथ्यू शॉर्ट को बेहतरीन कैच लेकर आउट किया. कोहली की मैदान पर मौजूदगी ही बाकी खिलाड़ियों को जोश दिला देती है. यह कैच इतना शानदार था कि देखने वाला हर कोई बोल उठा ‘वाह रे कोहली’. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया और देखते ही देखते इसपर हजारों कमेंट आ गए. Watch Wow Virat Kohli catch will leave you stunned video viral

कैमरा भी नहीं पकड़ पाया, ऐसा लिया कोहली ने कैच

विराट कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक हैं और वह शनिवार को सिडनी में इस पूरे मैच के केंद्र में रहे. कोहली ने पावरप्ले में कई गैप कवर किए, हालांकि मिशेल मार्श और ट्रैविस हेड किसी प्रकार बच निकले. 36 साल का यह खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर हैं और इनर सर्कल में क्षेत्ररक्षण करते हुए पूरी तरह से निखर कर सामने आया. अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर के दबाव की वजह से विराट कोहली शॉर्ट मिड विकेट पर तैनात थे. शॉर्ट ने बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश की और जबरदस्त शॉट लगाया. हालांकि, गेंद सीधे विराट की तरफ गई, जिन्होंने झट से उसे हवा में ही लपक लिया.

कोहली का कैच देख बल्लेबाज भी हैरान

शॉर्ट के स्वीप लगाने पर कैमरा भी आगे की ओर घूम गया, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर कोहली ने एक शानदार रिफ्लेक्स कैच लपका. मतलब कैमरामैन भी नहीं समझ पाया कि गेंद कोहली के हाथों में ही फंस कर रह जाएगी. गेंद का पीछा करने के इरादे से कैमरामैन ने कैमरों को उस ओर मोड़ा, जिधर गेंद जानी चाहिए थी, लेकिन गेंद कहीं दिख ही नहीं रही थी. बाद में जब दूसरे एंगल से रिप्ले देखा गया तो गेंद कोहली के कब्जे में थी और शॉर्ट आउट हो चुके थे. कोहली के कैच को देखकर खुद शॉर्ट भी हैरान रह गए.

236 के स्कोर पर ऑलआउट हुआ ऑस्ट्रेलिया

इस कैच के बाद आलोचनाओं से घिरे विराट कोहली के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान देखने को मिली. शॉर्ट ने 23वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की फ्लाइटेड गेंद पर पवेलियन लौट गए और ऑस्ट्रेलिया ने अपना एक सेट बल्लेबाज खो दिया. कोहली ने कैच लेने के बाद स्टाइलिश अंदाज में गेंद लेग अंपायर की ओर उछाल दी. ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया और मेजबान टीम को 46.4 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया.

ये भी पढ़ें…

ऑस्ट्रेलिया में इंजर्ड हुआ टीम इंडिया का यह स्टार ऑलराउंडर, मेडिकल टीम की निगरानी में

IND vs AUS: फिर टॉस हारा भारत, पहले गेंदबाजी; गिल ने प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel