16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लड़ाई जारी रहेगी, डोनाल्ड ट्रंप ने कोई युद्ध विराम नहीं करवाया, वसीम जाफर ने कर दिया ऐलान

Wasim Jaffer On Donald Trump: भारत और इंग्लैंड के बीच हालिया टेस्ट सीरीज जितनी मैदान पर रोमांचक रही, उतनी ही मजेदार सोशल मीडिया पर भी साबित हुई. वसीम जाफर और माइकल वॉन की हल्की-फुल्की नोकझोंक ने फैंस का दिल जीत लिया, तो वहीं इस नोकझोंक पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एंट्री की, जिसको लेकर जाफर ने ट्रंप को सोशल मीडिया पर सुना दिया.

Wasim Jaffer On Donald Trump: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज ने न सिर्फ मैदान पर रोमांच पैदा किया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक अलग ही रंग जमाया. मैदान पर जब भारत ने इंग्लैंड को रोमांचक अंदाज में हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की, तो सोशल मीडिया पर वसीम जाफर और माइकल वॉन के बीच मजाकिया तकरार ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. दोनों पूर्व क्रिकेटरों की सोशल मीडिया पर नोकझोंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इनके ट्वीट्स और मीम्स ने खूब सुर्खियां बटोरीं. इस बार दोनों की बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी आ गए.

जाफर और वॉन की तकरार, ट्रंप का जिक्र

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बीच एक्स/ट्विटर पर चलने वाली मजेदार लड़ाई अब एक ट्रेडिशन बन चुकी है. जैसे ही भारत और इंग्लैंड आमने-सामने आते हैं, इन दोनों के ट्वीट्स एक बार फिर से चर्चा में आ जाते हैं. ताजा सीरीज के बाद भी यह सिलसिला नहीं थमा.

वसीम जाफर ने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए लिखा, “डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा मेरे और माइकल वॉन के बीच युद्धविराम पर बातचीत करने की खबरें निराधार और असत्य हैं. सोशल मीडिया पर युद्ध जारी रहेगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद.”

इस मजेदार ट्वीट के जरिए जाफर ने संकेत दिया कि उनकी और वॉन की यह ट्विटर लड़ाई अभी लंबी चलेगी. इससे पहले भी, वॉन द्वारा जाफर की “कंटेंट टीम” पर तंज कसने के जवाब में जाफर ने लिखा था “माइकल, मेरी कंटेंट टीम की ओर से शुक्रिया. मैंने पूछा कि क्या वे आपकी भी मदद कर सकते हैं. उन्होंने आपकी भविष्यवाणियां पढ़ीं और कहा, ‘उसे कंटेंट बनाने पर नहीं, बल्कि कंटेंट पर ध्यान देने के लिए कहो.’ लेकिन उनकी बात मत सुनना. मुझे सोशल मीडिया पर अपनी स्थायी पहचान खोना बिल्कुल पसंद नहीं.” दोनों दिग्गज सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की चुटकी लेते हुए क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

मोहम्मद सिराज की यादगार गेंदबाजी

जहां सोशल मीडिया पर वसीम और वॉन की बहस चल रही थी, वहीं मैदान पर मोहम्मद सिराज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में सिराज ने 5 विकेट चटकाए और कुल 9 विकेट लेकर भारत को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की.

ये भी पढ़ें…

IPL 2026 को लेकर बड़ा अपडेट, इस टीम के साथ अलगा सीजन खेलेंगे संजू सैमसन!

DSP सिराज की भारत वापसी, इंग्लैंड दौरे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिखा मियां मैजिक

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel