19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSP सिराज की भारत वापसी, इंग्लैंड दौरे के बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिखा मियां मैजिक

Mohammad Siraj Return to India: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए और ओवल टेस्ट में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने. भारत की रोमांचक जीत के बाद जब वह अपने गृह नगर हैदराबाद लौटे, तो प्रशंसकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका जबरदस्त स्वागत किया.

Mohammad Siraj Return to India: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को 2-2 से ड्रॉ कराने में निर्णायक भूमिका निभाकर बुधवार को अपने गृह नगर हैदराबाद लौटे. उनके आगमन पर शहरवासियों और प्रशंसकों ने जबरदस्त उत्साह और गर्व के साथ उनका स्वागत किया. सिराज ने इस सीरीज में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में खुद को साबित किया और खासतौर पर ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई.

ओवल टेस्ट में सिराज ने पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 374 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 367 रन पर रोक दिया और सिर्फ छह रन से मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म किया. यह जीत भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीतों में से एक रही. सिराज को उनके इस प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया.

हैदराबाद में सिराज का स्वागत

31 वर्षीय मोहम्मद सिराज जैसे ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे, वहां पहले से मौजूद प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. सेल्फी और ऑटोग्राफ के अनुरोधों की झड़ी लग गई, लेकिन सिराज जल्दी में थे क्योंकि उन्हें हैदराबाद के लिए अगली उड़ान पकड़नी थी. वह भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ यात्रा कर रहे थे.

हैदराबाद पहुंचने पर माहौल एकदम उत्सव जैसा था. एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों ने फूलों की मालाएं पहनाकर और ढोल-नगाड़ों के साथ सिराज का भव्य स्वागत किया. लोग “भारत माता की जय” और “सिराज-भाई जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे. सिराज के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया.

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1952984642333917545

इस बीच, हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के एक अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि सिराज के प्रदर्शन से वे गौरवान्वित हैं और संघ उनके सम्मान में किसी कार्यक्रम की योजना बना रहा है. अधिकारी ने कहा, “हमने अब तक उनसे सीधे संपर्क नहीं किया है, लेकिन जब वह कुछ दिनों के लिए शहर में रहेंगे, तो हम उनके सम्मान में एक समारोह आयोजित करने पर विचार करेंगे.”

मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है कि अगर जुनून और समर्पण हो, तो कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है.

ये भी पढे…

11 चौके 6 छक्के से दहली साउथ दिल्ली, दिग्वेश राठी को तो…, DPL 2025 में इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका

BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी

‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel