7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Legends League Cricket: वीरेंद्र सहवाग, युवराज और भज्जी की होगी वापसी, इस टीम के लगायेंगे चौके-छक्के

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीम भाग लेंगी. दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं.

टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जल्द क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं.

दरअसल तीनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket) में हिस्सा लेंगे. तीनों खिलाड़ी इंडिया महाराजा टीम की ओर से खेलेंगे. लीग की शुरुआत 20 जनवरी से होने वाली है.

Also Read: वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग आम आदमी पार्टी में शामिल, कांग्रेस की ओर से पार्षद का जीता था चुनाव

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है जिसमें तीन टीम भाग लेंगी. दो अन्य टीम एशिया और शेष विश्व की हैं. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री इस लीग के आयुक्त हैं.

Also Read: Ind vs SA: केएल राहुल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ओपनर बने

सहवाग, युवराज और हरभजन के अलावा इंडिया महाराजा टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं.

एशिया लायन्स नाम की एशियाई टीम में पाकिस्तान और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, कामरान अकमल, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिसबाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद यूसुफ और उमर गुल शामिल हैं.

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान भी एशियाई टीम का हिस्सा होंगे, जबकि तीसरी टीम के खिलाड़ियों की घोषणा की जानी बाकी है.

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और सचिन तेंदुलकर को पिछले साल रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया था. जिसमें सचिन अपने पुराने तेवर में नजर आये थे और उन्होंने मैदान के चारो ओर चौके और छक्के जमाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें