21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विराट कोहली ने नये कप्तान गिल और उपकप्तान श्रेयस का मैदान पर कुछ इस अंदाज में किया स्वागत : Video Viral

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में वापसी तो हुई, लेकिन प्रभावशाली नहीं रही. पर्थ में रविवार को दोनों बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए, तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि, मैदान पर दोनों की मौजूदगी एकदम धाकड़ रही. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.

Virat Kohli: टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा की 7 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रविवार को वापसी हुई. सीनियर बल्लेबाज बल्ले से फ्लॉप रहे, क्योंकि रोहित 8 रन और कोहली शून्य पर आउट हो गए. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारत पर्थ में तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 7 विकेट से हार गया. ऑप्टस स्टेडियम में बारिश से बाधित मैच में 26-26 ओवरों का मैच खेला गया. खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बावजूद, कोहली और रोहित पूरे मैच में खुशमिजाज दिखे, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे वे टीम से कभी दूर ही नहीं रहे. सोशल मीडिया पर उनकी कई क्लिप्स की बाढ़ आ गई, जिनमें से एक सोमवार को सामने आई और तुरंत वायरल हो गई. Virat Kohli welcomed new captain Shubman Gill and vice-captain Shreyas Iyer Video Viral

गिल और श्रेयस को आगे करने के लिए रुक गए कोहली

वीडियो में, कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच की शुरुआत में राष्ट्रगान के लिए मैदान पर उतरते समय आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वह रुक गए और नये कप्तान शुभमन गिल को आगे आने देने के लिए एक तरफ हट गए गए. फिर उन्होंने नये नियुक्त वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर को आगे बढ़ाया और उनके पीछे चले गए. कोहली की लंबे समय से प्रतीक्षित भारतीय टीम में वापसी निराशाजनक रही जब मिशेल स्टार्क ने उन्हें 8 गेंदों पर शून्य पर आउट कर दिया. यह ऑस्ट्रेलिया में किसी इंटरनेशनल मैच में उनका पहला शून्य पर आउट होना था. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बाद कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में दो बार शून्य पर आउट करने वाले दूसरे गेंदबाज भी बने.

कोहली के आउट होने से पहले, रोहित सिर्फ आठ रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए थे. भारत ने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट गंवा दिए, जिसमें गिल सिर्फ 10 रन बना पाए, जिससे भारत बारिश से बाधित मैच में 9 विकेट पर 136 रन ही बना पाया. 131 रनों के संशोधित लक्ष्य के जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई कार्यवाहक कप्तान मिशेल मार्श ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली और मेजबान टीम ने 21.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. फैंस को उम्मीद होगी कि उस मुकाबले में रोहित और कोहली अपने शानदार फॉर्म में दिखेंगे.

क्या 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे कोहली और रोहित

विराट और रोहित की इच्छा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप में दोनों को खेलने का मौका मिले. हालांकि इस पर अब तक पर्दा नहीं उठा है कि दोनों 2027 वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा हैं या नहीं. बीसीसीआई ने स्पष्ट तौर पर यह कभी नहीं कहा है कि दोनों वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने यह भी नहीं कहा है कि दोनों को 2027 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाएगा. अगरकर ने कहा कि वर्ल्ड कप में अब भी दो साल का समय है. उस समय तक देखना होगा कि स्थिति क्या रहती है.

ये भी पढ़ें…

भले ही 8 के स्कोर पर हुए आउट, लेकिन रोहित शर्मा ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS: नहीं चला हिटमैन का बल्ला, 8 रन बनाकर हुए आउट, Video

पहले वनडे में भारत की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल; बल्लेबाजों ने कटाई नाक

मैच फिक्सिंग के लिए लगा था बैन, अब पाकिस्तान की ओर से डेब्यू करेगा यह 38 साल का खिलाड़ी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel