Sunil Gavaskar disrespected Former Cricketer Claims: क्रिकेट जगत में सुनील गावस्कर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. भारत के पहले विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे लिटिल मास्टर टेस्ट क्रिकेट के पहले क्रिकेटर थे, जिन्होंने 10,000 रन पूरे किए. क्रिकेट के मामले में वे एक संस्था माने जाते हैं और हर पीढ़ी व हर देश के क्रिकेटर उनका सम्मान करते हैं. लेकिन एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि मौजूदा भारतीय स्टार्स जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने गावस्कर का ‘अपमान’ किया है. उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ी गावस्कर से कोई सलाह नहीं लेते.
74 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने करसन घावरी ने ‘विकी लालवानी शो’ में कहा, “गावस्कर पिछले 25 सालों से कमेंट्री कर रहे हैं. उनकी बातें किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए अनमोल हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे ही खिलाड़ी उनसे सलाह नहीं लेते. बाहर के खिलाड़ी तक उनसे सीखने जाते हैं. हर भारतीय बल्लेबाज को, जिसमें शुभमन गिल भी शामिल हैं, उनसे मार्गदर्शन लेना चाहिए. मुझे नहीं पता कि वो गए हैं या नहीं, लेकिन अगर नहीं गए तो जाना चाहिए. अगर ऐसा होता, तो मीडिया में जरूर आता कि गावस्कर ने विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल को कोई सलाह दी है, लेकिन हमने कभी ऐसा सुना नहीं.”
भारत के लिए 39 टेस्ट और 19 वनडे मैच खेलने वाले घावरी ने आगे कहा, “यह बकवास है. आप चाहे रोहित शर्मा हों या विराट कोहली, उन्हें इस महान खिलाड़ी का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि अगर वे आपको कुछ बताते हैं या सलाह देते हैं, तो वह आपके ही भले के लिए होता है. रवि शास्त्री तो खुले दिल के इंसान हैं. जब आलोचना करनी होती है, वे साफ तौर पर करते हैं, लेकिन गावस्कर का तरीका बिल्कुल अलग है. वे बातें अलग ढंग से कहते हैं.” करसन घावरी ने यह भी जिक्र किया कि हाल ही की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा ने कथित तौर पर गावस्कर के खिलाफ शिकायत की थी.
करसन घावरी कौन हैं?
1974 से 1981 के बीच घावरी भारतीय टीम का हिस्सा रहे. वे 1975 और 1979 में हुए शुरुआती दो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे, जिन्हें वेस्टइंडीज ने जीता था. 1982 में इंग्लैंड दौरे पर उन्हें मदन लाल ने रिप्लेस कर दिया था.
हालांकि ऐसा लगता नहीं कि शुभमन गिल ने सुनील गावस्कर का अपमान किया है. इंग्लैंड दौरे पर सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी पर अपनी साइन की हुई कैप दी थी. साथ ही अंतिम टेस्ट मैच के नाजुक क्षणों में उन्होंने गिल को अपनी लकी जैकेट पहनने का वादा किया था और भारत के लिए, सिराज के लिए यह सच में भाग्यशाली रही. ओवल में खेला गया टेस्ट मैच भारत ने अंतिम दिन 35 रन का बचाव करते हुए चार विकेट झटके और मैच को अपने नाम किया.
विराट-रोहित हुए रिटायर, शुभमन गिल को मिली कमान
वहीं रोहित और विराट की बात करें, तो दोनों खिलाड़ी टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह फेल रहने के बाद रोहित ने 7 मई 2025 को जबकि विराट कोहली ने 12 मई को रिटायरमेंट की घोषणा की. इन दोनों दिग्गजों के रिटायर होने के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया की टेस्ट ब्रिगेड की कमान सौंपी गई और गिल ने इसे सिद्ध करते हुए सीरीज में पिछड़ने के बावजूद 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. फिलहाल रोहित और विराट वनडे टीम में वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का इंतजार करेंगे, वहीं शुभमन गिल की टी20 टीम में लौट आए हैं. वे एशिया कप में सूर्यकुमार यादव के डेप्यूटी रहेंगे.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप टीम में यशस्वी स्टैंडबाय, तो श्रेयस अय्यर क्यों हुए नेगलेक्ट, अजीत अगरकर ने बताया कारण
‘इज्जत हो तो रिटायर हो जाओ’, बाबर-रिजवान को पूर्व क्रिकेटर ने कोहली का दिया हवाला

