13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: रन मशीन कोहली इस सीजन में कर सकते हैं बड़ा धमाका, ये कारनामा करने वाले बन जाएंगे पहले खिलाड़ी

IPL 2021: आरसीबी की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है. रन मशीन कोहली (Virat Kohli) का आइपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पारी की शुरुआत करेंगे.

  • 6000 आइपीएल रन पूरा करने के कोहली के पास इस बार मौका है.

  • कोहली ने अब तक IPL में 5878 रन बनाये हैं.

  • 122 रन बनाते हैं छह हजार रन बनानेवाले पहले क्रिकेटर बन जायेंगे.

IPL 2021: कई शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद अब तक खिताब से वंचित रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम कुछ नये खिलाड़ियों के जुड़ने से आवश्यक संतुलन स्थापित करके आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में चैंपियन बनने का लंबा इंतजार खत्म करना चाहेगी. विराट कोहली की अगुआई वाली टीम में एबी डिविलियर्स जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी है, लेकिन टीम इन दोनों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर रही और ऐसे में टीम कभी संतुलन स्थापित नहीं कर पायी.

अब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम आवश्यक संतुलन स्थापित करने की स्थिति में दिख रही है. पिछली बार यूएइ में आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन आखिर में उसकी लय गड़बड़ा गयी और लगातार पांच मैच गंवाने से एलिमिनिटेर में बाहर हो गयी थी. इस बार टीम प्रबंधन ने नीलामी से पहले 10 खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दिया है.

कोहली के कंधों पर होगा बल्लेबाजी का दारोमदार

आरसीबी की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है. रन मशीन कोहली (Virat Kohli) का आइपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पारी की शुरुआत करेंगे. देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद अजहरूद्दीन, फिन एलेन तेजी तेजी से रन बनाने की मद्दा रखते हैं. डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मध्यक्रम को संभालेंगे. सचिन बेबी, डेनियल क्रिस्टियन और वाशिंगटन सुंदर उनकी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे.

टीम का सबसे मजबूत पक्ष है स्पिन विभाग

आरसीबी का मजबूत पक्ष उसका स्पिन विभाग भी है. उसे अपने अधिकतर मैच चेन्नई और अहमदाबाद के स्पिनरों के लिए मददगार विकेट पर खेलने हैं और ऐसे में आइपीएल में हमेशा सफल रहने वाले युजवेंद्र चहल उसके लिए तुरुप का इक्का होंगे. वाशिंगटन सुंदर पिछली बार की तरफ फिर से पावरप्ले में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. मैक्सवेल स्पिन विभाग में एक अच्छा विकल्प हैं जबकि जरूरत पड़ने पर एडम जंपा को अंतिम एकादश में शामिल कया जा सकता है. जैमीसन के टीम से जुड़ने के बावजूद आरसीबी का तेज गेंदबाज विभाग कमजोर नजर आता है.

IPL  में अब तक ऐसा रहा है RCB का सफर 

वर्ष परिणाम

  • 2008 7वां

  • 2009 उपविजेता

  • 2010 तीसरा

  • 2011 उपविजेता

  • 2012 5वां

  • 2013 5वां

  • 2014 7वां

  • वर्ष परिणाम

  • 2015 तीसरा

  • 2016 उपविजेता

  • 2017 8वां

  • 2018 छठा

  • 2019 8वां

  • 2020 चौथा

  • 2021 9 अप्रैल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें