Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने के जश्न के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के से टकराने वाला रवींद्र जडेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विजयी रन बनाने के तुरंत बाद जडेजा जश्न मनाने लगे और गलती से न्यूजीलैंड के क्रिकेटर से टकरा गए. जडेजा और ओ’रूर्के दोनों ही गेंद को देखने के कारण एक-दूसरे से टकरा गए, लेकिन स्थिति इससे ज्यादा गंभीर नहीं हुई. जहां ओ’रूर्के निराश थे, वहीं जडेजा ने केएल राहुल के साथ जीत का जश्न मनाया और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और स्टाफ उनके साथ जश्न मनाने के लिए मैदान में दौड़ पड़े, क्योंकि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली थी.
रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास की अफवाहों को किया खारिज
मैच के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने संन्यास की अफवाहों को खारिज कर दिया. जडेजा के संन्यास की अफवाहें तब शुरू हुईं जब विराट कोहली ने 10 ओवर का स्पेल खत्म होने के बाद उन्हें गले लगाया. उस पल के बाद, कई तरह की अफवाहें उड़ीं, जिनमें जडेजा के शानदार करियर के खत्म होने की बात कही गई. हालांकि, जडेजा ने चार शब्दों के संदेश के साथ सभी अफवाहों को खत्म कर दिया और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कोई अनावश्यक अफवाह नहीं, धन्यवाद.’
Ravindra Jadeja colliding with Will O'Rourke while celebrating CT win. 😂 pic.twitter.com/eExCfLsDKx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 13, 2025
रोहित ने 76 रनों की पारी खेल आलोचकों को दिया करारा जवाब
न्यूजीलैंड के स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज टॉम लैथम फाइनल में एकमात्र विकेट थे, जिन्होंने 10 ओवर पूरे करने के बाद 30 रन देकर 1 विकेट लिया. जडेजा, जिन्हें अक्सर एक बेहतरीन फील्डर के रूप में जाना जाता है, ने गेंद और फील्डिंग में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय प्रबंधन ने फाइनल में उनके प्रयासों को इनाम दिया, क्योंकि उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘फील्डर ऑफ द मैच’ का पदक मिला. जडेजा के अलावा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के भी संन्यास की अफवाहें उड़ी थीं. रोहित ने 83 गेंदों पर सात चौकों और तीन गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया.
भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीती
एक और यादगार पल को अपने नाम करने के बाद रोहित ने अपने संन्यास की अटकलों को खारिज कर दिया और मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं संन्यास नहीं ले रहा हूं. कृपया कोई अफवाह न फैलाएं.’ भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर प्रसिद्ध जीत दर्ज की. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अजेय रहा और लगातार अपना दूसरा आईसीसी खिताब उठाया. पिछले साल भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
ये भी पढ़ें…
2027 विश्वकप तक भारत खेलेगा 27 वनडे मैच, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें फुल शेड्यूल
खुल गई पोल, फटेहाल निकला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! अब खिलाड़ियों की मैच फीस में करेगा कटौती