30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2027 विश्वकप तक भारत खेलेगा 27 वनडे मैच, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें फुल शेड्यूल

Indian Cricket Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद एकदिवसीय मैचों का सबसे बड़ा ICC इवेंट 2027 का विश्वकप होगा. भारतीय टीम इससे पहले 9 सीरीज में 27 मैच खेलेगी. आइये जानते हैं टीम इंडिया का फुल शेड्यूल.

Indian Cricket Schedule: टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए शानदार वापसी की है. बीते रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी की इस कामयाबी के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि फिलहाल उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, अब भारतीय टीम की नजरें 2027 वनडे विश्व कप पर टिक गई हैं, जो अक्टूबर-नवंबर 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा. भारतीय टीम अब अपनी तैयारियों की दिशा में कदम बढ़ा रही है ताकि अगले विश्व कप के लिए एक मजबूत और संतुलित टीम तैयार की जा सके. Indian Cricket Team ODI Schedule till 2027 ODI World Cup.

टीम इंडिया का 2027 विश्व कप तक का शेड्यूल

भारत के पास 2027 वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम तैयार करने के लिए ज्यादा समय नहीं है. पिछली चार साल की योजना की तुलना में इस बार भारतीय टीम को कम वनडे मैच खेलने का मौका मिलेगा. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के मुताबिक, टीम इंडिया 2027 विश्व कप से पहले तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज में कुल 27 एकदिवसीय मैच खेलेगी. हालांकि, अगले दो वर्षों में इस कार्यक्रम में बदलाव की संभावना बनी हुई है. फिलहाल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम का शेड्यूल इस प्रकार है:

अगस्त 2025: भारत बनाम बांग्लादेश (तीन वनडे – विदेशी दौरा)

भारत 2025 के अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करेगा, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 2027 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी.

अक्टूबर 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे – विदेशी दौरा)

अक्टूबर 2025 में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर खेली जाएगी, जिससे भारतीय टीम को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा.

नवंबर 2025: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (तीन वनडे – घरेलू सीरीज)

दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ यह घरेलू सीरीज भारत को अपनी टीम संयोजन को मजबूत करने का मौका देगी.

जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीन वनडे – घरेलू सीरीज)

जनवरी 2026 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में टीम इंडिया के पास युवा खिलाड़ियों को मौका देने का सुनहरा अवसर होगा.

जून 2026: भारत बनाम अफगानिस्तान (तीन वनडे – घरेलू सीरीज)

अफगानिस्तान के खिलाफ जून 2026 में होने वाली यह घरेलू सीरीज भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने का बेहतरीन मौका होगा.

जुलाई 2026: भारत बनाम इंग्लैंड (तीन वनडे – विदेशी दौरा)

जुलाई 2026 में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे इंग्लिश परिस्थितियों में अपनी ताकत और कमजोरियों को परखने का मौका मिलेगा. इंग्लैंड की स्विंग और सीम कंडीशंस में यह दौरा भारत के लिए मुश्किल साबित हो सकता है.

सितंबर 2026: भारत बनाम वेस्टइंडीज (तीन वनडे – घरेलू सीरीज)

सितंबर 2026 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत घरेलू सरजमीं पर खेलेगा. इस सीरीज में टीम इंडिया अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है.

नवंबर 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीन वनडे – विदेशी दौरा)

नवंबर 2026 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. वहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए यह कठिन चुनौती होगी.

दिसंबर 2026: भारत बनाम श्रीलंका (तीन वनडे – घरेलू सीरीज)

2026 के अंत में भारत घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा. इस सीरीज के जरिये भारतीय टीम 2027 विश्व कप की अंतिम तैयारियों को मजबूत करेगी.

भारत का वनडे शेड्यूल 2027 विश्व कप तक- एक नजर में

महीना/वर्षप्रतिद्वंदीस्थानवनडे की संख्या
अगस्त 2025बांग्लादेशविदेशी दौरा3
अक्टूबर-नवंबर 2025ऑस्ट्रेलियाविदेशी दौरा3
नवंबर-दिसंबर 2025दक्षिण अफ्रीकाघरेलू दौरा3
जनवरी 2026न्यूजीलैंडघरेलू दौरा3
जून 2026अफगानिस्तानघरेलू दौरा3
जुलाई 2026इंग्लैंडविदेशी दौरा3
सितंबर-अक्टूबर 2026वेस्टइंडीजघरेलू दौरा3
अक्टूबर-नवंबर 2026न्यूजीलैंडघरेलू दौरा3
दिसंबर 2026श्रीलंकाघरेलू दौरा3

कुल मिलाकर भारत के पास 27 वनडे मैचों का समय

भारत के पास 2027 विश्व कप से पहले कुल 27 वनडे मैच खेलने का मौका होगा. यह संख्या पिछले विश्व कप चक्र की तुलना में कम है, इसलिए भारतीय टीम के पास खिलाड़ियों को परखने और मजबूत टीम संयोजन तैयार करने के लिए सीमित अवसर होंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के नेतृत्व में भारत इन मुकाबलों के जरिए एक संतुलित टीम तैयार करने की कोशिश करेगा. चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच सही संतुलन बनाना होगी.

‘लोग पहले से ही उसकी पावर…’, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को लेकर संजू सैमसन ने कह दी बड़ी बात

वेकटेश अय्यर की बजाय अजिंक्य रहाणे क्यों बनाए गए कप्तान? केकेआर के सीईओ ने खुद बताई वजह

खुल गई पोल, फटेहाल निकला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड! अब खिलाड़ियों की मैच फीस में करेगा कटौती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें