20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस टीम को नहीं समझा काबिल, चैंपियंस ट्रॉफी में उसके प्रदर्शन से गदगद रिकी पोंटिंग, कहा बहुत जल्द जीतेगी ICC ट्रॉफी

Ricky Ponting: चैंपियंस ट्रॉफी में रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पाकिस्तान अपने घर में जीत जाएगा और दक्षिण अफ्रीका भी अच्छा प्रदर्शन करेगा. लेकिन दोनों का सफर बहुत बढ़िया नहीं रहा. लेकिन जिस टीम को दरकिनार किया उसने अपने प्रदर्शन से रिकी पोंटिंग को काफी प्रभावित किया.

Ricky Ponting: आईसीसी हॉल ऑफ फेम रिकी पोंटिंग ने हाल ही में संपन्न आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की सराहना की है. न्यूजीलैंड ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन फाइनल में भारत से हारकर खिताब जीतने से चूक गए. फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया. इस जीत में रोहित शर्मा के तेज अर्धशतक, श्रेयस अय्यर की शानदार पारी और वरुण चक्रवर्ती व कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई.

फाइनल के बाद आईसीसी रिव्यू (ICC Review) के नवीनतम संस्करण में क्रिस्टल अर्नोल्ड से बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को सराहा. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड का अभियान गलत रहा. मुझे लगता है कि उन्होंने एक और शानदार टूर्नामेंट खेला. वे शुरू से अंत तक शानदार रहे. जब भी आप आईसीसी टूर्नामेंट के अंतिम चार की बात करते हैं, तो न्यूजीलैंड का नाम स्वाभाविक रूप से आता है, क्योंकि वे हमेशा ऐसा करते हैं.”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने माना कि उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को अंतिम चार में नहीं रखा था. उन्होंने कहा, “मैंने इस बार ऐसा नहीं किया क्योंकि मुझे लगा कि पाकिस्तान अपने घर में जीत जाएगा और मुझे लगा कि दक्षिण अफ्रीका भी अच्छा प्रदर्शन करेगा. लेकिन न्यूजीलैंड ने फिर से सभी को गलत साबित किया और फाइनल तक का सफर तय किया.”

सेमीफाइनल और फाइनल में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

पोंटिंग ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा, “सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ उनका प्रदर्शन शानदार रहा. आप इससे बेहतर वनडे क्रिकेट का खेल शायद ही देख सकते हैं. पहले बल्लेबाजी करके 360 के करीब रन बनाना, यह चैंपियंस ट्रॉफी के खेल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.”

पोंटिंग ने कहा कि न्यूजीलैंड ने फाइनल में भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन वे भारत से ज्यादा दूर नहीं थे. उन्होंने कहा, “वे फाइनल में एक बहुत अच्छी टीम के खिलाफ खेले और वे ज्यादा दूर नहीं थे. भारत ने 49वें या 50वें ओवर में जीत हासिल की. उन्होंने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया.”

न्यूजीलैंड के लिए भविष्य की संभावनाएं

पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के आगामी टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड का मौजूदा प्रदर्शन उनके भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है. “न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा है. अगर वे इसी तरह खेलते रहे, तो आने वाले समय में वे किसी बड़े आईसीसी खिताब को जरूर जीतेंगे.”

रिकी पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज मैट हेनरी के प्रदर्शन की भी सराहना की. हेनरी चोट के कारण फाइनल से बाहर थे. उन्होंने कहा, “मैट हेनरी टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनके बिना भी न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. अगर वे खुद को वहाँ बनाए रखते हैं, तो यह केवल समय की बात है कि वे (ICC टूर्नामेंट जीतेंगे).”

ग्लेन फिलिप्स के क्षेत्ररक्षण की तारीफ

पोंटिंग ने न्यूजीलैंड के फील्डर ग्लेन फिलिप्स के क्षेत्ररक्षण की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिलिप्स खेल के तीनों विभागों में शानदार थे, खासकर क्षेत्ररक्षण में. पोंटिंग ने कहा, “अगर आप हाइलाइट्स रील को देखें, तो वह शायद अब किसी से भी बेहतर है. उसने हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स, एंड्रयू साइमंड्स और पॉल कॉलिंगवुड जैसे महान क्षेत्ररक्षकों के बराबर का खेल दिखाया है. रवींद्र जडेजा भी उनमें से एक हैं.”

पोंटिंग ने फिलिप्स की फुर्ती और चपलता पर बात करते हुए कहा, “उसकी चपलता अविश्वसनीय है. कैच के लिए खुद को लॉन्च करने की उसकी क्षमता, और उनमें से बहुत से एक-हाथ वाले कैच हैं. इसका मतलब यह सिर्फ चपलता नहीं है, बल्कि आपको गेंद को पकड़ने की क्षमता भी होनी चाहिए.”

सबसे बेहतरीन कैच पर पोंटिंग की राय

ऑस्ट्रेलिया के लिए दो विश्वकप जीतने वाले पूर्व कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में फिलिप्स के हाइलाइट्स रील से अपना पसंदीदा कैच भी चुना. उन्होंने कहा, “फिलिप्स ने फाइनल में शुभमन गिल का कैच शानदार तरीके से पकड़ा था, लेकिन मुझे लगता है कि कोहली का कैच (भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज में) उससे बेहतर था. मैंने उस कैच को कई बार देखा है. मुझे लगता है कि वह इसे दो हाथों से पकड़ सकते थे, लेकिन उसके कुछ अन्य कैच अविश्वसनीय रूप से अच्छे थे.”

2027 विश्वकप तक भारत खेलेगा 27 वनडे मैच, कब और किन टीमों से होगा मुकाबला जानें फुल शेड्यूल

वेकटेश अय्यर की बजाय अजिंक्य रहाणे क्यों बनाए गए कप्तान? केकेआर के सीईओ ने खुद बताई वजह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें