16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी ने की बाउंड्री की बरसात, शतक जड़कर रचा इतिहास, देखें Video

Vaibhav Suryavanshi Century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 108 रन ठोककर इतिहास रच दिया. यह उनका पहला शतक रहा और इसी पारी ने उन्हें टूर्नामेंट का सबसे युवा शतकवीर बना दिया. सात चौके और सात छक्कों से सजी उनकी यह पारी बिहार की पारी की रीढ़ साबित हुई.

Vaibhav Suryavanshi Century: भारतीय क्रिकेट में उभरते चेहरे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स पर ऐसा कारनामा कर दिया जिसने उन्हें चर्चा के केंद्र में ला दिया है. 14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में अपना पहला शतक ठोका और टूर्नामेंट इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए. तीन मैचों की नाकामी के बाद महाराष्ट्र के खिलाफ वैभव ने ऐसी पारी खेली जिसने न सिर्फ बिहार को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया बल्कि यह भी दिखा दिया कि आने वाले समय में वह भारतीय क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं.

वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार वापसी

बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में सिर्फ 32 रन बनाए थे. लगातार नाकामी के बाद उन पर दबाव स्वाभाविक था. लेकिन चौथे मुकाबले में उन्होंने कमाल की वापसी की. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुरुआत में संयम दिखाया और फिर तेजी से स्कोर बढ़ाया. वैभव ने 58 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और इस पारी में आक्रामकता का बेहतरीन नमूना पेश किया. उन्होंने सात चौके और सात छक्के लगाकर विरोधी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.

ईडन गार्डन्स पर बनी ऐतिहासिक पारी

महाराष्ट्र के खिलाफ बिहार ने पहले बल्लेबाजी की और वैभव सूर्यवंशी पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. शुरुआत में बिपिन सौरभ और फिर पीयूष के जल्दी आउट होने से उन पर जिम्मेदारी बढ़ गई. लेकिन वैभव ने धैर्य नहीं खोया. उन्होंने आकाश राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की अहम साझेदारी की. इसके बाद आयुष लोहारुका के साथ नाबाद 75 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वैभव ने 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए और 177 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टीम को 20 ओवर में 176/3 तक पहुंचाया.

दबाव में खेली गई पारी का शानदार अंत

पारी के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर वैभव ने अर्शीन कुलकर्णी को चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. यह शतक उनके आत्मविश्वास की बड़ी झलक था क्योंकि शुरुआत में विकेट गिरते रहने के बावजूद उन्होंने खुद को संभाले रखा. अंतिम ओवरों में उन्होंने बड़ी हिटिंग करते हुए रन रफ्तार बढ़ाई और टीम की पारी को शानदार अंत दिलाया. इस पारी को खास बनाती है यह बात कि 14 साल की उम्र में इतनी समझदारी और मैच अवेयरनेस शायद ही किसी युवा खिलाड़ी में देखने को मिलती है.

भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत

वैभव सूर्यवंशी की यह पारी भारतीय क्रिकेट के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है. इतनी छोटी उम्र में इस स्तर पर शतक जमाना किसी बड़े भविष्य की ओर इशारा करता है. घरेलू क्रिकेट में ऐसे प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान भी आकर्षित करते हैं. बिहार के लिए यह पारी काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि इससे टीम ने जीत की उम्मीद मजबूत की और वैभव को देशभर के क्रिकेट प्रेमियों ने नोटिस किया. आने वाले मुकाबलों में उन पर नजरें जरूर रहेंगी कि वह इस लय को कितने समय तक कायम रख सकते हैं.

Ravi Shastri In Prabhat Khabar Podcast On December 7
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025 U19: भारत के स्क्वाड का ऐलान, इस युवा बल्लेबाज को मिली कप्तानी, वैभव सूर्यवंशी टीम में शामिल

Video: मैं जल्दी डिस्टर्ब नहीं होता, UAE के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, तुफानी शतक जड़ कह दी बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel