11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video: मैदान पर दिखा अंपायर का अनोखा अंदाज, वीडियो देख फैंस को आई WWE के ट्रिपल H की याद

Watch Video: एक अम्पायर का ट्रिपल H अंदाज में वाइड सिग्नल देने का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस मनोरंजक क्लिप ने न्यूजीलैंड के मशहूर पूर्व अम्पायर बिली बाउडेन की यादें ताजा कर दीं, जो अपने अनोखे और नाटकीय इशारों के लिए जाने जाते थे.

Watch Video: क्रिकेट में कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि खेल के दौरान कोई ऐसा वाक्या हो जाता है जिसपर सभी का ध्यान केंद्रीत हो जाता है. कई बार कोई खिलाड़ी या अंपायर कुछ ऐसा कर देते हैं कि सभी फैंस उसको भूला ही नहीं पाते हैं. क्रिकेट में एक ऐसे ही अंपायर रहे हैं बिली बोडेन जिन्होंने अपने अनोखे अंपायरिंग स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रखा था.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक अम्पायर ने WWE सुपरस्टार ट्रिपल H की नकल करते हुए ‘वाइड’ सिग्नल दिखाया इतिहास में अपनी अनूठी हाव-भावों को लेकर मशहूर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व अम्पायर बिली बोडेन की यादें ताजा कर दीं. मामला इतना मज़ेदार और नाटकीय है कि यह यशस्वी फुटप्रिंट छोड़ने वाले बिली बोडेनके ‘क्रोक्ड फिंगर ऑफ डूम’ जैसे हस्ताक्षरियों को फिर से जीवंत कर रहा है .

क्रिकेट का थिएटरमैन बिली बोडेन

बिली बोडेन ने क्रिकेट में केवल फैसले नहीं दिए, बल्कि हर निर्णय को थिएटर की तरह प्रस्तुत किया. उनकी ‘टेढ़ी उंगली’ आउट का आदेश देने का अनोखा संकेत मनमोहक था. साथ ही, छक्का और चौका सिग्नल इतने सनसनीखेज थे कि उन्होंने मैदान को एक मनोरंजक मंच बना दिया. टेस्ट, ODI और T20 सहित, पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट में इनकी अंपायरिंग का दौर लगभग दो दशकों तक चला 84 टेस्ट, 200 ODI और 24 T20 अंतर्राष्ट्रीय वुमेन क्रिकेट में 1 टेस्ट, 21 ODI , और 25 T20I शामिल रहे .

अंपायर ने क्यों खींचा ध्यान?

वीडियो में, एक गेंदबाज जब व्यापक (outrageously wide) गेंद फेंकता है, तो इसमें मैदान पर मौजूद अम्पायर ट्रिपल H की तरह अपनी जांघें फैलाकर, एक मनोरंजक स्टाइल में ‘wide’ सिग्नल देते हुए दिखाई देता है. यह अनकट टैलेंट और WWE के फेमस एथलीट की नकल क्रिएटिव सिनेमाई अंदाज में मज़ा बढ़ा रही है, और सोशल मीडिया पर दर्शकों को खूब हंसाती जा रही है.

ये भी पढ़ें…

Duleep Trophy: अगस्त के अंत में घरेलू क्रिकेट में बढ़ेगा रोमांच, दलीप ट्रॉफी की 5 टीमों का ऐलान

IPL 2026: CSK फैंस के लिए बुरी खबर, अश्विन छोड़ेंगे टीम का साथ! 

Asia Cup 2025 को लेकर भारत के सामने बड़ी चुनौती, खिलाड़ियों की एंट्री के लिए बढ़ी सेलेक्टर्स की टेंशन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel