16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल हुए दो भारतीय खिलाड़ी, कब खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ? जानिए

Australia under 19 Two Indian Players Selected: ऑस्ट्रेलिया ने भारत अंडर-19 टीम के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें भारतीय मूल के दो क्रिकेटर आर्यन शर्मा और यश देशमुख को शामिल किया गया है.

Australia under 19 Two Indian Players Selected: ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आगामी अंडर-19 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में आर्यन शर्मा और यश देशमुख जैसे दो भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं. एकीकृत क्रिकेट में इस टीम की कमान पूर्व ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच टिम नीलसन संभालेंगे. सीनियर प्रमुख कोच बनाने के लिए नीलसन को पहले अभिभावक ने कहा. 2007 और 2011 के बीच उन्होंने पहले सीनियर प्रमुख कोच का अनुकरण किया है.

भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिली अहम जिम्मेदारी

यहां भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को मिले अहम जिम्मेदारियां हैं. विक्टोरिया से आने वाले युवा बल्लेबाज आर्यन शर्मा और न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर यश देशमुख इस चयन के साथ युवा स्तर पर अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं. देशमुख क्षेत्र के पांच गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें इस टीम में जगह मिली. यह चयन उनकी सामर्थ्य का निर्दष्टक है और पूरी दुनिया को बताता है कि किस तरह से भारतीय मूल के खिलाड़ी क्रिकेट में अब जमकर जुट रहे हैं. इस सीरीज से उनके प्रेमियों के लिए यह भी अहम हो सकता है जो उनके करियर की दिशाएँ देखना चाहते हैं.

Aryan Sharma And Yash Deshmukh
ऑस्ट्रेलियन टीम में शामिल हुए दो भारतीय खिलाड़ी, कब खेलेंगे टीम इंडिया के खिलाफ? जानिए 3

सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे मैच

ब्रिस्बन में इयान हीली ओवल में 21, 24 और 26 सितंबर को तीन एकदिवसीय मैच होंगे. फिर, 30 सितंबर से 32 अक्टूबर को एक चार दिन मैच और मैकाय में सात नवंबर से 10 अक्टूबर तक एक चार दिन मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर तो मिलेगा ही, बल्कि एक स्पिन विशेषज्ञ और दोनों देशों के सम्मानित बल्लेबाजों को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम: साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमुंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर.

रिजर्व खिलाड़ी: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न.

ये भी पढ़ें…

नए मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं MS Dhoni, इस इंडस्ट्री में रखा बड़ा कदम

कौन जीतेगा एशेज 2025? मैक्ग्रा की भविष्यवाणी; इंग्लैंड की होगी दुर्गति, इंडिया से तो बचे लेकिन ऑस्ट्रेलिया…

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel