Australia under 19 Two Indian Players Selected: ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आगामी अंडर-19 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. इस टीम में आर्यन शर्मा और यश देशमुख जैसे दो भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं. एकीकृत क्रिकेट में इस टीम की कमान पूर्व ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच टिम नीलसन संभालेंगे. सीनियर प्रमुख कोच बनाने के लिए नीलसन को पहले अभिभावक ने कहा. 2007 और 2011 के बीच उन्होंने पहले सीनियर प्रमुख कोच का अनुकरण किया है.
भारतीय मूल के खिलाड़ियों को मिली अहम जिम्मेदारी
यहां भारतीय मूल के दो खिलाड़ियों को मिले अहम जिम्मेदारियां हैं. विक्टोरिया से आने वाले युवा बल्लेबाज आर्यन शर्मा और न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर यश देशमुख इस चयन के साथ युवा स्तर पर अंतरराष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं. देशमुख क्षेत्र के पांच गेंदबाजों में से एक हैं जिन्हें इस टीम में जगह मिली. यह चयन उनकी सामर्थ्य का निर्दष्टक है और पूरी दुनिया को बताता है कि किस तरह से भारतीय मूल के खिलाड़ी क्रिकेट में अब जमकर जुट रहे हैं. इस सीरीज से उनके प्रेमियों के लिए यह भी अहम हो सकता है जो उनके करियर की दिशाएँ देखना चाहते हैं.

सितंबर-अक्टूबर में खेले जाएंगे मैच
ब्रिस्बन में इयान हीली ओवल में 21, 24 और 26 सितंबर को तीन एकदिवसीय मैच होंगे. फिर, 30 सितंबर से 32 अक्टूबर को एक चार दिन मैच और मैकाय में सात नवंबर से 10 अक्टूबर तक एक चार दिन मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को खेलने का अवसर तो मिलेगा ही, बल्कि एक स्पिन विशेषज्ञ और दोनों देशों के सम्मानित बल्लेबाजों को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम: साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमुंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर.
रिजर्व खिलाड़ी: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न.
ये भी पढ़ें…
नए मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं MS Dhoni, इस इंडस्ट्री में रखा बड़ा कदम

