16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वर्ल्ड क्रिकेट में बाएं हाथ के बादशाह, सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले टॉप-5 लेफ्ट हैंडेड क्रिकेटर्स

Top 5 left-handed cricketers : हर साल 13 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय लेफ्ट हैंडर्स डे मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत 1992 में ब्रिटिश लेफ्ट-हैंडर्स क्लब ने की थी. इसका उद्देश्य बाएं हाथ से काम करने वालों की खासियत, योगदान और चुनौतियों को पहचानना है. क्रिकेट में भी कई बाएं हाथ के खिलाड़ी चमके हैं. आज आपको मिलवाते हैं उन 5-5 बैट्समैन और बॉलर्स ने जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए और विकेट लिए हैं

Top 5 left-handed cricketers : हर साल 13 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय लेफ्ट हैंडर डे मनाया जाता है. बचपन में कई माता-पिता अपने बच्चे को बाएं हाथ से काम करते हुए देखते हैं, तो उसे दाएं हाथ का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करते हैं. इस दिन का उद्देश्य जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना है कि बाएं हाथ से काम करना न केवल सामान्य है, बल्कि कई बार रचनात्मकता और सोच का नया आयाम भी देता है. कई बार लेफ्ट हैंडर्स को दाएं हाथ वालों के लिए बनी चीजों के इस्तेमाल में दिक्कतें आती हैं, लेकिन क्रिकेट में नहीं. क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज सभी ने बराबर के झंडे गाड़े हैं. 

सबसे पहली बार इसे 1992 में ब्रिटिश संगठन लेफ्ट-हैंडर्स क्लब ने लेफ्ट-हैंडर्स डे मनाया था. यह दिन बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों के योगदान, उनकी खासियतों और चुनौतियों को पहचानने के लिए समर्पित है. माना जाता है कि दुनिया की कुल आबादी में केवल करीब 10-12 प्रतिशत लोग ही लेफ्ट हैंडर होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले क्रिकेटर्स के बारे में. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाज

1. कुमार संगकारा (श्रीलंका) : 28,016 रन 

श्रीलंकाई दिग्गज को क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा. संगकारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. कुमार संगकारा ने 2000 से 2015 तक 594 मैचों में 666 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 28,016 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 319 रहा और उन्होंने 46.77 की औसत से 63 शतक और 153 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 66.56 रहा और उन्होंने 3,015 चौके व 159 छक्के लगाए.

2. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) : 22,358 रन 

वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज का 400* रन का व्यक्तिगत स्कोर न सिर्फ टेस्ट क्रिकेट बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का भी सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. बेहतरीन लेफ्ट-हैंडेड बल्लेबाजों की लिस्ट में लारा का नाम हमेशा लिया जाएगा. ब्रायन लारा हैं ने 1990 से 2007 के बीच 430 मैचों में 521 पारियों में 22,358 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 400* रहा और उन्होंने 46.28 की औसत से 53 शतक और 111 अर्धशतक जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 68.08 रहा और उन्होंने 2,601 चौके व 221 छक्के लगाए.

3. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) : 21,032 रन 

अपने दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक, जयसूर्या बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार रहे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 440 विकेट झटके. एक दशक से ज्यादा समय तक वह श्रीलंका के सबसे अहम खिलाड़ियों में रहे. सनथ जयसूर्या ने 1989 से 2011 तक खेले 586 मैचों में उन्होंने 651 पारियों में 21,032 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 340 रहा और उन्होंने 34.14 की औसत से 42 शतक और 103 अर्धशतक बनाए. 81.17 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले जयसूर्या ने 2,486 चौके और 352 छक्के लगाए.

4. शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) : 20,988 रन 

लारा के रिटायरमेंट के बाद चंद्रपॉल ने लंबे समय तक वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली. उनकी निरंतरता और टेस्ट व वनडे दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन उन्हें विपक्षी गेंदबाजों के लिए एक डरावना नाम बना देता था. शिवनारायण चंद्रपॉल ने 1994 से 2015 तक 454 मैचों में 553 पारियों में 20,988 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 203* रहा और उन्होंने 45.72 की औसत से 41 शतक और 125 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 52.27 रहा और उन्होंने 2,041 चौके व 126 छक्के लगाए.

5. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 19,593 रन 

‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर गेल इस लिस्ट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं. वह गेंदबाजों की धुनाई ऐसे करते थे जैसे मजे ले रहे हों और टेस्ट क्रिकेट में भी लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की तरह खेलते थे. क्रिस गेल ने 1999 से 2021 के बीच खेले गए 483 मैचों में उन्होंने 551 पारियों में 19,593 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 333 रहा और उन्होंने 37.97 की औसत से 42 शतक और 105 अर्धशतक लगाए. 77.22 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले गेल ने 2,332 चौके और 553 छक्के जड़े हैं. वेस्टइंडीज गेल जैसा धुआंधार बल्लेबाज अभी तक नहीं खोज नहीं पाया है. 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 लेफ्ट-हैंडेड गेंदबाज

1. वसीम अकरम (पाकिस्तान) : 916 विकेट 

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम ने 1984 से 2003 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 916 विकेट लिए. उन्हें ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ कहा जाता था और उन्होंने रिवर्स स्विंग की कला में महारत हासिल की. टेस्ट में उनके नाम 414 और वनडे में 502 विकेट दर्ज हैं. पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 1984 से 2003 के बीच 460 मैचों में 532 पारियों में कुल 40,813 गेंदें फेंकी और उन्होंने 21,591 रन लुटाए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन एक पारी में 7/119 और मैच में 11/110 रहा. उन्होंने 31 बार पांच या उससे अधिक विकेट और 5 बार 10 विकेट लिए. उनका औसत 23.57, इकॉनमी रेट 3.17 और स्ट्राइक रेट 44.5 रहा.

2. चमिंडा वास (श्रीलंका) : 755 विकेट

श्रीलंका के महान गेंदबाज चमिंडा वास ने 1994 से 2009 तक कुल 755 विकेट झटके. वे श्रीलंका के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट में उन्होंने 355 और वनडे में 400 विकेट हासिल किए. उन्हें श्रीलंका के इतिहास का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माना जाता है. चामिंडा वास ने 439 मैचों में 520 पारियों में 39,345 गेंद फेंककर 21,643 रन दिए. उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा पारी में 8/19 और मैच में 14/191 रहा. उन्होंने 16 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट लिए. उनका औसत 28.44, इकॉनमी 3.30 और स्ट्राइक रेट 51.7 रहा.

3. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) : 22,358 रन 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर मिशेल स्टार्क ने 2010 से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और जनवरी 2025 तक उनके नाम 725 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं, जिसमें टेस्ट में 402, वनडे में 244 और टी20 में 79 विकेट शामिल हैं. जुलाई 2025 में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में 400वां टेस्ट विकेट भी लिया. मिशेल स्टार्क ने अब तक 292 मैचों की 384 पारियों में 27,064 गेंद डालकर 18,455 रन दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/9 (पारी) और 11/94 (मैच) रहा. उन्होंने 25 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट लिए. उनका औसत 25.45, इकॉनमी 4.09 और स्ट्राइक रेट 37.3 रहा.

4. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) : 22,358 रन 

बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार शाकिब अल हसन ने 2006 से अब तक 444 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 707 विकेट चटकाए हैं. वह दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 14,000 रन और 700 विकेट का डबल पूरा किया. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है. शाकिब अल हसन ने 447 मैचों की 488 पारियों में 30,995 गेंदों पर 20,281 रन दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/36 (पारी) और 10/124 (मैच) रहा. उन्होंने 25 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट लिए. उनका औसत 28.48, इकॉनमी 3.92 और स्ट्राइक रेट 43.5 रहा.

5. डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) : 705 विकेट 

पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर डेनियल वेटोरी हैं. उन्होंने 1997 से 2015 तक 705 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए. टेस्ट और वनडे दोनों में उन्होंने 300 से अधिक विकेट झटके और लंबे समय तक ब्लैक कैप्स की गेंदबाजी का मुख्य आधार रहे. डेनियल वेटोरी ने 442 मैचों की 498 पारियों में 43,661 गेंद डालकर 22,863 रन दिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/87 (पारी) और 12/149 (मैच) रहा. उन्होंने 22 बार पांच विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए. उनका औसत 32.42, इकॉनमी 3.14 और स्ट्राइक रेट 61.9 रहा.

ये भी पढ़ें:-

फेल हो रहे बाबर-रिजवान, वहीं इंडियन की छोड़ी जगह पर पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक पर शतक जड़ रहा

सरफराज खान दरकिनार, आयुष म्हात्रे का बढ़ा कद, अंडर-19 के बाद इस टीम की संभालेंगे कमान

‘लोगों को लगा मैं पागल हो गया हूं’, LSG मालिक संजीव गोएनका ने आखिर अपनी टीम के लिए क्यों कही ये बात

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel