Sanjiv Goenka on LSG : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अब इंग्लिश क्रिकेट की द हंड्रेड में भी अपनी आईपीएल सफलता को दोहराने की तैयारी में हैं. उन्होंने मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स टीम में बहुमत हिस्सेदारी खरीद ली है. ओल्ड ट्रैफर्ड स्थित इस टीम में 70% हिस्सेदारी के लिए गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने 80 मिलियन यूरो का भुगतान किया है. भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में शामिल गोयनका ने इस निवेश की तुलना 2021 में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को खरीदने वाले अपने साहसिक फैसले से की. उस समय उनके इस कदम पर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. जब आरपीएसजी ग्रुप ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को खरीदा था, तब यह आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी. उस समय इसकी कीमत 900 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. इतनी बड़ी रकम देकर टीम खरीदने के फैसले पर आरपीएसजी ग्रुप के चेयरमैन संजीव गोयनका को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा.
बीबीसी स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में गोयनका ने उस दौर की आलोचना को याद करते हुए कहा, “जब मैंने लखनऊ सुपर जायंट्स को खरीदने के लिए 900 मिलियन डॉलर का निवेश किया, तो दुनिया को लगा कि मैं पागल हो गया हूं. लेकिन सिर्फ साढ़े तीन साल में इसकी कीमत शायद 1.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. आईपीएल एक बेजोड़ लीग है, हालांकि ‘द हंड्रेड’ लीग भी तेजी से आगे बढ़ रही है और हमें यकीन है कि इसका विकास जारी रहेगा.”
हालांकि वह पहले से खेलों से जुड़े थे, लेकिन इतनी भारी-भरकम इनवेस्टमेंट उन्होंने पहली बार की थी. अब संजीव गोयनका का कहना है कि उस समय भले ही लोगों को यह पागलपन लगा हो, लेकिन आज इस टीम की वैल्यूएशन लगभग दोगुनी होने के करीब है.
मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का रीब्रांडिंग प्लान
इस समय इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ का मौजूदा सीजन चल रहा है. आरपीएसजी ग्रुप ने हाल ही में ‘द हंड्रेड’ की मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स फ्रेंचाइजी में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस डील की वैल्यूएशन का खुलासा नहीं किया है. बीबीसी स्पोर्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में गोयनका ने यह भी बताया कि मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स का नाम इस साल अक्टूबर में बदलकर या तो मैनचेस्टर सुपर जायंट्स या मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स सुपर जायंट्स किया जा सकता है.
इसके साथ ही टीम की काली जर्सी पर भी पुनर्विचार किया जा रहा है, ताकि भारत और दक्षिण अफ्रीका में उनकी अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ एक “सुपर जायंट्स” पहचान बनाई जा सके. गोयनका ने कहा, “हम कोशिश कर रहे हैं कि सुपर जायंट्स की पहचान को अपनी सभी फ्रेंचाइजियों में जोड़ा जाए. इससे खिलाड़ियों और टीमों के बीच जुड़ाव, निरंतरता और बेहतर समझ बनेगी.”
मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की मौजूदा टीम में जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो गोयनका की दक्षिण अफ्रीकी लीग टीम डरबन फ्रेंचाइज़ी के लिए भी खेलते हैं. हालांकि, आईपीएल के नीलामी सिस्टम की वजह से सभी खिलाड़ियों का एक साथ खेलना मुश्किल है, लेकिन गोयनका का कहना है कि वे क्रॉस-फ्रेंचाइजी प्रतिनिधित्व के लिए पूरी कोशिश करेंगे. इस बीच, गोयनका की नई फ्रेंचाइज़ी मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स की पुरुष टीम ने सोमवार को लंदन स्पिरिट को हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:-
विन या लर्न से आगे बढ़े रिजवान, वेस्टइंडीज से सीरीज हारने के बाद इसे ठहराया जिम्मेदार
बुलेट की रफ्तार से ब्रेविस ने जड़ा शॉट, बाल-बाल बचे हेजलवुड और अंपायर, थोड़ी सी चूक होती तो…
‘IND vs PAK एशिया कप मैच न हो, जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं’

