19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुलेट की रफ्तार से ब्रेविस ने जड़ा शॉट, बाल-बाल बचे हेजलवुड और अंपायर, थोड़ी सी चूक होती तो…

Dewald Brewis Bullet Shot : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 22 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन ठोककर टीम को 53 रन से जीत दिलाई और सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंचाई. 12 चौके-8 छक्कों से सजी उनकी पारी में स्ट्राइक रेट 223.21 रहा. इस पारी में एक शॉट इतना खतरनाक था कि हेजलवुड और अंपायर बाल-बाल बचे.

Dewald Brevis Bullet Shot : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज इस समय जोरदार मुकाबले का गवाह बन रही है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार पलटवार किया और 53 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया. इस मुकाबले के असली हीरो रहे टीम के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस, जिन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की बल्कि कई टी-20 रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. धमाकेदार शतक ठोकते हुए ब्रेविस ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली.

सिर्फ 22 साल के ब्रेविस ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन ठोक डाले. उनकी इस पारी में 12 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे. खास बात यह रही कि ब्रेविस की हर शॉट में आक्रामकता और टाइमिंग का बेहतरीन मेल देखने को मिला. उनका स्ट्राइक रेट 223.21 का रहा और यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका पहला शतक था. उनके बल्ले से निकली गेंदें मानो बाउंड्री पार करने के लिए बेताब थीं. इसी पारी के दौरान ब्रेविस के बल्ले से निकले कुछ शॉट इतने खतरनाक थे कि विपक्षी गेंदबाज और अंपायर तक हिल गए. 

बाल-बाल बचे अंपायर और हेजलवुड

19वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज जोश हेजलवुड ने यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद थोड़ी फुल हो गई. ब्रेविस ने बिना किसी देर किए उस गेंद पर जोरदार शॉट खेला. गेंद रॉकेट की रफ्तार से निकलती हुई सीधे बाउंड्री पार कर गई. रास्ते में वह हेजलवुड के सिर के बेहद करीब से गुजरी और अंपायर के ठीक बगल से निकल गई. अगर वह गेंद थोड़ी भी इधर-उधर होती तो हेजलवुड या अंपायर गंभीर रूप से चोटिल हो सकते थे.

दक्षिण अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन

अपने 8वें टी20 मैच में ही उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाफ डुप्लेसी के 119 का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ब्रेविस ने अपनी टीम को खराब स्थिति से उबारा, जब 57 रन पर ही 3 विकेट गंवाकर साउथ अफ्रीका संघर्ष कर रहा था, लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स (31) के साथ उन्होंने 126 रनों की साझेदारी की.

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह दबाव में आ गई. कंगारू टीम की ओर से सिर्फ टिम डेविड ही जमकर लड़े. उन्होंने 24 गेंदों में 50 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें ताबड़तोड़ शॉट शामिल थे. लेकिन उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सका, और अंततः ऑस्ट्रेलिया 17.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कोर्बिन बॉश और क्वेना मफाका ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके और विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया.

इस जीत ने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के आत्मविश्वास को बढ़ाया बल्कि सीरीज को 1-1 से बराबर करते हुए बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया है. अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के लिए फाइनल जैसा होने वाला है, जहां विजेता सीरीज पर कब्जा जमाएगा.

ये भी पढ़ें:-

‘IND vs PAK एशिया कप मैच न हो, जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने चले जाते हैं’

‘सोचकर दिमाग हिल जाता है कि…’ डिविलियर्स ने 9 IPL टीमों को लताड़ा, इस सेंचुरी के बाद CSK को बताया लकी

शाई होप ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, पाकिस्तान के खिलाफ इतनी गेंद में जड़ा धुआंधार शतक

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel