10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाई होप ने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका, पाकिस्तान के खिलाफ इतनी गेंद में जड़ा धुआंधार शतक

Shai Hope equals Brian Lara Record : वेस्टइंडीज कप्तान और विकेटकीपर शाई होप ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 94 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. 83 गेंदों में शतक पूरा करते हुए उन्होंने वनडे करियर का 18वां शतक जड़ा और वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में ब्रायन लारा के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की.

Shai Hope equals Brian Lara Record : वेस्टइंडीज के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में धमाकेदार प्रदर्शन किया. कठिन परिस्थिति में क्रीज पर डटे रहकर उन्होंने शतकीय पारी खेली. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होप ने 94 गेंदों पर नाबाद 120 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उन्होंने सिर्फ 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 18वां शतक है इस शतक के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने के ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रच दिया. 

अपने 17 साल लंबे वनडे करियर में ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में 125 वनडे खेले और पांच शतक बनाए, जबकि होप ने सिर्फ 38 मैचों में ही पांच शतक जड़ दिए. कप्तान के तौर पर वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 4, तो विव रिचर्ड्स ने 3 शतक लगाए हैं. 

वेस्टइंडीज के कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा वनडे शतक

खिलाड़ीमैचशतक
शाई होप385
ब्रायन लारा1255
क्रिस गेल534
विव रिचर्ड्स1053
रिची रिचर्डसन872

वनडे में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रूप में 230 वनडे खेले और 22 शतक बनाए. उनके बाद विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने भारत के कप्तान रहते 95 वनडे में 21 शतक जड़े. तीसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, उन्होंने 103 मैचों में 13 शतक जड़े हैं. भारत के प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली 147 मैचों में 11 शतक के साथ चौथे नंबर पर हैं. 

वेस्टइंडीज के लिए तीसरा सबसे ज्यादा शतक

मंगलवार को सीरीज के निर्णायक मुकाबले में लगाया गया यह शतक होप को वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर भी ले आया. उन्होंने डेसमंड हेन्स (237 पारियों में 17 शतक) को पीछे छोड़ा. अब उनके अगले लक्ष्य ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने 285 पारियों में 19 शतक बनाए हैं. इस लिस्ट में शीर्ष पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 291 पारियों में 25 शतक जमाए हैं, जबकि शाई होप के नाम पर केवल 142 वनडे की 237 पारियों में ही 18 शतक हो गए हैं. 

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक

खिलाड़ीमैचरनशतक
क्रिस गेल29810,42525
ब्रायन लारा29510,34819
शाई होप142587918
डेसमंड हेन्स238864817
गॉर्डन ग्रीनिज128513411

विकेटकीपर कप्तान के रूप में तीसरे नंबर पर पहुंचे होप

विकेटकीपर कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में भी होप अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर कप्तान पांचवां शतक जड़कर दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (4 शतक) को पीछे छोड़ दिया. इस सूची में भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर एमएस धोनी 6 शतकों के साथ पहले स्थान पर हैं. अब होप की नजर धोनी को पछाड़ने पर होगी, धोनी के नाम पर 7 सेंचुरी है.

तीसरे वनडे मैच का हाल

होप के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में 50 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत खराब रही और ब्रैंडन किंग (5) जल्दी आउट हो गए. हालांकि, एविन लुईस (37) और कीसी कार्टी (17) ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर पारी को संभाला. 

टीम के 63 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद होप ने पारी की कमान संभाली और तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं शेरफेन रदरफोर्ड (15) के साथ 45 रन, रोस्टन चेज (36) के साथ 64 रन और अंत में जस्टिन ग्रीव्स (43) के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन की नाबाद साझेदारी.

जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन बनाकर ढेर हो गई. उसके पांच बल्लेबाज 0 पर चलते बने. केवल सलमान आगा ने 30 रन की जुझारु पारी खेली. इस तरह वेस्टइंडीज ने मैच 202 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. शाई होप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

ये भी पढ़ें:-

गोल्डन डक पर मोहम्मद रिजवान क्लीन बोल्ड, गेंद ने बेल्स को ऐसे चूमा कि हैरान रह गया पाकिस्तानी कप्तान, देखें वीडियो

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका  ने बनाया T20I का नया रिकॉर्ड, ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

Watch: हैरान कर देने वाला नजारा, AUS vs SA मैच में गेंद स्टंप पर लगी लाइट भी जली, खिलाड़ी आउट नहीं

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel