Tilak Varma Net Worth: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान के खिलाफ तिलक वर्मा (Tilak Varma) की आतिशी पारी ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को दीवाना बना दिया. रातों-रात सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा और न्यूज चैनलों पर लगातार उनकी चर्चा होने लगी. लेकिन तिलक की असली कहानी सिर्फ इस पारी तक सीमित नहीं है. यह उस संघर्ष की दास्तान है जिसमें एक इलेक्ट्रीशियन का बेटा मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर करोड़ों दिलों की धड़कन बन गया. इसके साथ ही जानिए कैसे तिलक करते है कमाई. कहा से मिलता है कितना पैसा?
साधारण परिवार से शुरू हुआ सफर
तिलक वर्मा का जन्म हैदराबाद में हुआ. उनके पिता नंबूरी नगराजु इलेक्ट्रिशियन का काम करते थे और परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कई छोटे-मोटे काम भी करते रहे. आर्थिक तंगी ने परिवार को बार-बार परखा, लेकिन तिलक का क्रिकेटर बनने का सपना कभी नहीं टूटा. उनके कोच सलाम बयाश ने शुरुआती दिनों में उन्हें न केवल मुफ्त ट्रेनिंग दी, बल्कि खाने और रहने की सुविधा भी उपलब्ध कराई. यह सहयोग तिलक के करियर की मजबूत नींव बना.
तिलक की आलीशान जिंदगी
कभी बसों में सफर करने वाले तिलक आज लग्जरी कारों के मालिक हैं. उनकी गाड़ियों के कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने पिता को XEV 9e कार गिफ्ट की, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. सफलता के साथ ही उन्होंने हैदराबाद के चंद्रायन गुट्टा इलाके में एक शानदार मल्टी-स्टोरी घर खरीदा. इसके बावजूद वे जमीन से जुड़े हुए हैं. गणेश उत्सव के दौरान परिवार संग साझा की गई तस्वीरें बताती हैं कि शोहरत ने उन्हें अपने मूल से अलग नहीं किया.
करोड़ों की नेट वर्थ और ब्रांड वैल्यू
साल 2025 में तिलक वर्मा की नेट वर्थ 15 से 20 करोड़ रुपये के बीच आंकी जाती है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन करते हुए 8 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम दी. बीसीसीआई के ग्रेड C कॉन्ट्रैक्ट के तहत वे हर साल 1 करोड़ रुपये कमाते हैं, इसके अलावा मैच फीस अलग. ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी वे अच्छी-खासी कमाई कर रहे हैं. वे Boost, SS और eBikeGo जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं.
टीम इंडिया तक का सफर
साल 2020 में तिलक वर्मा ने भारत की ओर से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला और अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया. इसके बाद घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. 2022 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा और यहीं से उनकी किस्मत बदल गई. कुछ ही सालों में उनका खेल निखरता गया और 2025 तक वे टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने लगे. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उनकी बेखौफ पारी ने उन्हें असली स्टार बना दिया.
भारतीय टीम के बड़े सितारे
तिलक वर्मा का करियर अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन उनका आत्मविश्वास और बल्लेबाजी का अंदाज उन्हें आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा बना सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ उनकी पारी केवल रन बनाने की कहानी नहीं थी, बल्कि यह संदेश थी कि भारत को एक नया सितारा मिल गया है. पावर कट्स के बीच पले-बढ़े तिलक आज अपनी पावर शॉट्स से पूरी दुनिया को रोशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
हे भगवान! क्रिस वोक्स के रिटायरमेंट को लेकर ये क्या बोल गए ऋषभ पंत, पोस्ट हो रहा वायरल
यह कठिन भूमिका… कोच गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने दिया बड़ा बयान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

