21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND W vs SL W: महिला वर्ल्ड कप में भारत का जीत से आगाज, श्रीलंका को 59 रन से दी मात, दीप्ति का शानदार प्रदर्शन

Women World Cup 2025: ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसको भारतीय महिलाओं ने 59 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया. मैच में दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंंड प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले से फिफ्टी लगाई तो गेंद से 3 विकेट निकाले.

Women World Cup 2025: भारत और श्रीलंका (IND W vs SL W) के बीच ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 59 रन से मात दी है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय काफी हद तक सही साबित हुआ. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शानदार फिफ्टी लगाते हुए 53 रन की पारी खेली और 3 विकेट भी चटकाए. इस मुकाबले में बारिश के कारण मैच को 47 ओवर का करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 269 रन बनाए लेकिन श्रीलंका को DRS नियम के चलते 271 रन का लक्ष्य मिला.

भारत की शुरुआत

टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 14 रन पर स्मृति मंधाना के रूप में पहला विकेट गिरा. मंधाना केवल 8 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद ओपनर प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. रावल 37 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि हरलीन देओल ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. 

दीप्ति और अमनजोत की साझेदारी

भारत को मुश्किल परिस्थितियों में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. अमनजोत कौर ने 56 गेंदों में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. यह उनके वनडे करियर का पहला अर्धशतक था और महिला वनडे में नंबर-8 या उससे निचले क्रम पर अर्धशतक बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बन गईं. दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 53 रन बनाए और 3 चौके लगाए. दोनों की साझेदारी ने टीम को संकट से बाहर निकालते हुए स्कोर को चुनौतीपूर्ण स्तर तक पहुंचाया.

श्रीलंका की पारी

श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हैसिनी परेरा महज 14 रन बनाकर आउट हो गई. कप्तान चामारी अथापथ्थु ने 43 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. हर्षिता समराविक्रर्मा ने 29 रन, विशमी गुणरत्ने 11 रन और कवीशा दिल्हारी ने 15 रन बनाए. भारत की गेंदबाजी ने लगातार दबाव बनाए रखा और श्रीलंका को 211 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. 

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

भारत के गेंदबाजों ने मैच में निर्णायक भूमिका निभाई. दीप्ति शर्मा ने 10 ओवरों में 3 विकेट लिए 54 रन देकर, वहीं श्री चारणी ने 8 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा स्नेहा राणा को भी 10 ओवर में 2 सफलता मिली, तो क्रांति गौड़ ने 1 विकेट लिया.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup 2025: श्रीलंका के खिलाफ अमनजोत और दीप्ति ने बनाया रिकॉर्ड, दूसरी बार वनडे में हुआ ऐसा कारनामा

एशिया कप की ट्रॉफी को लेकर BCCI ने नकवी को दी लास्ट वार्निंग, ACC की मीटिंग मुद्दा गरमाया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel