27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबर आजम को इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने इस युग का ब्रैडमैन और ब्रायन लारा बताया, जमकर की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बाबर की तुलना सर ब्रैडमैन और ब्रायन लारा से की है. लतीफ ने बाबर को जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और इंजमाम उल खक से भी महान बल्लेबाज बताया है. बाबर को मार्च 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की जमकर तारीफ की है. लतीफ ने एक यू-ट्यूब प्रोग्राम में कहा कि बाबर आजम पाकिस्तान के पूर्व महान खिलाड़ियों जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और इंजमाम उल हक से भी आगे हैं. 53 वर्षीय ने आजम को इस युग का सर ब्रैडमैन और ब्रायन लारा करार दिया है. बता दें कि बाबर आजम को मार्च 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.

मियांदाद, वसीम, वकार से भी महान खिलाड़ी बताया

राशिद लतीफ ने कहा कि मैंने 2019 में वापस ट्वीट किया था. हम इंग्लैंड के दौरे पर थे. मैंने उन सभी का नाम लिखा था जिनके साथ मैंने खेला था मियांदाद, वसीम, वकार, इंजमाम, यूसुफ, यूनुस, सकलैन. लेकिन बाबर आजम उन सभी से आगे है. मैं बहुत पहले के बारे में बात कर रहा हूं. वह स्पष्ट रूप से एक बड़ा खिलाड़ी बन गया है. लतीफ ने इसके साथ मौजूदों कई बल्लेबाजों की तारीफ की.

Also Read: ICC Player Of The Month: बाबर आजम का एक और धमाका, आईसीसी ने चुना बेस्ट प्लेयर ऑफ द मंथ
रोहित और विराट की भी तारीफ की

उन्होंने कहा कि हम तुलना नहीं कर सकते क्योंकि यहां मैं केवल बाबर के बारे में बात नहीं कर रहा हूं. ये सभी लोग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केन विलियमसन ये सभी क्रिकेटर जो एकदिवसीय मैच खेल रहे हैं, वे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. लतीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में केवल एक बल्लेबाज आजम आजम से बेहतर है और उन्होंने पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर का नाम लिया.

सईद अनवर को बताया सबसे महान बल्लेबाज

लतीफ ने कहा कि मैं सईद अनवर के बारे में बात करूंगा. उसके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं हुआ है. निस्संदेह, पाकिस्तान ने कभी भी नंबर वन बल्लेबाज बनाया है.। मैंने उसे करीब से देखा है और मेरा विश्वास करो, वह एक करिश्माई खिलाड़ी था. इसलिए, युगों की तुलना करना उचित नहीं होगा. आज सर्कल के अंदर पांच क्षेत्ररक्षक हैं. उस समय, चार हुआ करते थे. अनवर या इंजमाम गेंदबाजों को खा जाते अगर एक क्षेत्ररक्षक सर्कल के बाहर कम होता. वे उस युग के महान थे.

Also Read: Babar Azam: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, औसत में भी छोड़ा पीछे
प्लेयर ऑफ द मंथ बने बाबर आजम

इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 40 टेस्ट मैचों में 2851 रन बनाए हैं और 86 एकदिवसीय मैचों में 4261 रन बनाए हैं. इस बीच, उन्होंने 74 टी-20 आई में 2686 रन भी बनाए हैं. बाबर आजम ने हाल में ऑस्टेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 196 रन की पारी खेलने के साथ टेस्ट श्रृंखला में 390 रन बनाए. उनकी पारी की बदौलत दूसरे टेस्ट को पाकिस्तान की टीम ड्रॉ कराने में सफल रही. हालांक पाकिस्तान टेस्ट सीरीज हार गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें