17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हम एशिया कप के लिए…’, पाकिस्तानी कप्तान ने भरी हुंकार, इसको बताया अपनी टीम की बड़ी ताकत

Salman Agha on Asia Cup 2025: पाकिस्तान को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20 में 2 विकेट से करीबी हार झेलनी पड़ी. इसके बावजूद कप्तान सलमान अली आगा ने सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए टीम पर भरोसा जताया. उन्होंने अपनी टीम की ताकत और तैयारी पर बात की.

Salman Agha on Asia Cup 2025: पाकिस्तान को भले ही फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टी20 में उन्हें दो विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन पाकिस्तान के टी20आई कप्तान सलमान अली आगा ने एशिया कप के लिए हुंकार भरी है. सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 से पहले टीम के प्रदर्शन को लेकर भरोसा जताया. वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर अपनी छह मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ा.  इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई.

पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगा सलमान ने टीम के कुल प्रदर्शन पर चर्चा की और बल्लेबाजी में कमियों को स्वीकार किया. आगा ने कहा, “इस मैच में हमने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और न ही हम मैच को वैसे खत्म कर पाए जैसे चाहते थे. लेकिन हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी रही.” आगा ने टीम के सुधार के क्षेत्रों, खासकर डेथ बॉलिंग पर जोर दिया और एशिया कप से पहले स्पिनरों के योगदान की तारीफ की. उन्होंने कहा, “हमेशा सुधार की गुंजाइश रहती है, डेथ ओवर की बॉलिंग और बेहतर हो सकती है. 130 का स्कोर कभी काफी नहीं था, लेकिन लड़कों ने शानदार संघर्ष किया. दोनों मैचों में स्पिनरों ने जिस तरह गेंदबाजी की, उससे लगता है कि हम एशिया कप के लिए तैयार हैं. हमारे फैंस हमेशा बड़ी संख्या में हमारे साथ होते हैं और हर जगह हमें सपोर्ट करते हैं.” 

तमाम विवादों के बाद एशिया कप के आयोजन की घोषणा हो गई है. 9 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जाएगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगा. जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. ग्रुप ए में यही दो टीमें मजबूत नजर आ रही हैं, इसलिए दोनों टीमों के बीच 21 सितंबर को भी मैच होने की संभावना है. दो हफ्ते से ज्यादा समय तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होगा. 

भारत बनाम पाकिस्तान टी20I मुकाबलो में हेड-टू-हेड

भारत ने इसी मैदान पर फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी. ऐसे में इस पिच से टीम इंडिया बखूबी वाकिफ है. ऐसे में भारत को मुकाबले में कोई खास समस्या नहीं आनी की संभावना है. भारत पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबलों में भी भारत का पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मुकाबलों में भारत ने 10 में जीत हासिल की है. हालांकि दुबई में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है. उसने यहां खेले गए तीन मैचों में से दो में जीत हासिल की है.

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 क्रिकेट मैचों के नतीजे

मैच 1: 14 सितंबर 2007, डरबन – टाई, भारत ने बॉल आउट से जीता

मैच 2: 24 सितंबर 2007, जोहानसबर्ग – भारत जीता, 5 रन से

मैच 3: 30 सितंबर 2012, कोलंबो (RPS) – भारत जीता, 8 विकेट से

मैच 4: 25 दिसंबर 2012, बेंगलुरु – पाकिस्तान जीता, 5 विकेट से

मैच 5: 28 दिसंबर 2012, अहमदाबाद – भारत जीता, 11 रन से

मैच 6: 21 मार्च 2014, मीरपुर – भारत जीता, 7 विकेट से

मैच 7: 27 फरवरी 2016, मीरपुर – भारत जीता, 5 विकेट से

मैच 8: 19 मार्च 2016, ईडन गार्डन्स – भारत जीता, 6 विकेट से

मैच 9: 24 अक्टूबर 2021, दुबई (DICS) – पाकिस्तान जीता, 10 विकेट से

मैच 10: 28 अगस्त 2022, दुबई (DICS) – भारत जीता, 5 विकेट से

मैच 11: 4 सितंबर 2022, दुबई (DICS) – पाकिस्तान जीता, 5 विकेट से

मैच 12: 23 अक्टूबर 2022, मेलबर्न – भारत जीता, 4 विकेट से

मैच 13: 9 जून 2024, न्यूयॉर्क – भारत जीता, 6 रन से

आखिरी ओवर में रोमांचक जीत

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच की बात करें, तो वेस्टइंडीज ने यह मैच आखिरी ओवर में रोमांचक अंदाज में जीता. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  133 रन बनाए, जिसमें फखर जमान (20), सलमान आगा ने 38 रन और हसन नवाज ने 40 रन की तेजतर्रार पारी से योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने चार विकेट चटकाए.

134 के साधारण लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत खराब रही. लेकिन किसी तरह आगे बढ़ी पारी को अंतिम तीन ओवरों में 36 रन की जरूरत थी. ऐसे में जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने संयम बनाए रखा. होल्डर ने हसन अली के महंगे ओवर का पूरा फायदा उठाकर मेजबान टीम को मैच में वापसी कराई. हालांकि शाहीन अफरीदी ने अंतिम ओवर में शेफर्ड (15 रन, 11 गेंद) को आउट किया, लेकिन होल्डर ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी और 16 रन (10 गेंद) पर नाबाद लौटे.

पहला मुकाबला पाकिस्तान ने जीता था, जबकि दूसरा वेस्टइंडीज के हक में आया. अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 4 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

‘रोहित भाई ने स्टैंड्स से…’, सेंचुरी के बाद हिटमैन से क्या मैसेज मिला था, यशस्वी ने बताया

WI vs PAK: जेसन होल्डर ने पहले तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड, फिर अंतिम गेंद पर चौका मारकर पाकिस्तान को रौंदा

‘बहुत कम लोगों को देता हूं’, शुभमन गिल पर फिदा सुनील गावस्कर, झोले में भरकर लाए ये दो गिफ्ट

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel