19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवल इन्विंसिबल्स लगातार तीसरी बार बनी The Hundred चैंपियन, तीन खिलाड़ियों ने ढाया कहर, ईनाम में मिले इतने रुपये

The Hundred 2025 Champions Oval Invincibles: ओवल इन्विंसिबल्स ने द हंड्रेड 2025 फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को 26 रन से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता. विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स ने 87 रन जोड़कर टीम को 168 तक पहुंचाया, जबकि स्पिनर नाथन साउटर ने सात गेंदों में तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया. इन्विंसिबल्स ने फिर साबित किया कि वे इस फॉर्मेट के असली चैंपियन हैं.

The Hundred 2025 Champions Oval Invincibles: द हंड्रेड 2025 के फाइनल में इन्विंसिबल्स ने अपनी शानदार लय बरकरार रखते हुए इतिहास रच दिया. ओवल इन्विंसिबल्स ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) को 26 रन से हराकर लगातार तीसरा खिताब अपने नाम किया और साबित कर दिया वे इस फॉर्मेट के सुपर चैंपियन हैं. विल जैक्स और जॉर्डन कॉक्स की बल्लेबाजी और स्पिनर नाथन साउटर की गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस के सह मालिकाना हक वाली टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. जैक्स और कॉक्स ने मिलकर 55 गेंदों पर 87 रन जोड़ते हुए टीम को 168 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, स्पिनर नाथन साउटर ने रॉकेट्स की पारी की कमर तोड़ दी. उन्होंने अपने पहले सात गेंदों में तीन विकेट झटके और खेल को पूरी तरह इन्विंसिबल्स के पक्ष में मोड़ दिया.

जैक्स और कॉक्स की साझेदारी

फाइनल का आगाज शानदार अंदाज में हुआ. विल जैक्स (Will Jacks) ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ा और जल्दी ही इन्विंसिबल्स के लिए 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उनके साथी तवांडा मुयेये ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन जल्दी आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी जॉर्डन कॉक्स.

दोनों ने मिलकर रनगति को तेजी दी. जैक्स को 28 पर जीवनदान मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए बड़े शॉट्स लगाए. कॉक्स भी बेहतरीन लय में थे और रिहान अहमद पर लगातार आक्रामक शॉट्स खेले. कॉक्स 41 रन बनाकर आउट हुए, तो जैक्स ने 72 रन की पारी खेली. हालांकि आखिरी के ओवरों में टीम थोड़ी धीमी रही और 20 गेंदों में सिर्फ 25 रन जोड़े. तवांडा मुयेये और सैम करन ने 15-15 रन का योगदान दिया, जिसकी बदौलत ओवल इन्विंसिबल ने 100 गेंद में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए.

साउटर का जलवा

169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स ने तेज शुरुआत की. उन्होंने पहली 30 गेंदों में बिना विकेट के 35 रन बनाए. तभी गेंदबाजी के लिए आए लेग स्पिनर नाथन साउटर. उनका स्पेल मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उन्होंने पहले जो रूट को लांग ऑन पर कैच कराया, फिर रिहान अहमद को दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया और अगले ओवर में टॉम बैंटन को भी चलता किया. देखते ही देखते स्कोरबोर्ड 35/0 से 38/3 हो गया. 

मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे. उनकी पारी ने उम्मीदें जगाईं, लेकिन बढ़ती रनगति रॉकेट्स की पहुंच से बाहर हो गई. ट्रेंट रॉकेट्स 100 गेंद में 142 रन ही बना सका और 26 रन से मुकाबला हार गया. रॉकेट्स की ओर से टॉम बैंटन ने 23 रन, तो डेविड विली और रॉस व्हाइटली ने 14-14 रन बनाए. साउटर के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा ने भी कसी हुई गेंदबाजी की और 21 रन देकर एक विकेट लिया. साउटर को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

Image
नाथन साउटर को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब. फोटो- द हंड्रेड (सोशल मीडिया)

इन्विंसिबल्स का दबदबा

तीन सीजन में इन्विंसिबल्स का रिकॉर्ड चौंकाने वाला है, उन्हें 21 जीत, 1 टाई और केवल 5 हार मिली है. जैक्स, कॉक्स, बिलिंग्स और कोच टॉम मूडी जैसे खिलाड़ियों की निरंतरता ने टीम को एक मजबूत यूनिट बनाया है. जैक्स को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 22 छक्के लगाए और सबसे ज्यादा 367 रन भी बनाए. ओवल इन्विंसिंबल्स ने 2023 और 2024 में भी खिताब अपने नाम किया था. अब तक द हंड्रेड के कुल पांच सीजन खेले जा चुके हैं, जिनमें से तीन बार ओवल की टीम चैंपियन बनी है. वहीं, 2022 में ट्रेंट रॉकेट्स और 2021 में सदर्न ब्रेव ने ट्रॉफी जीती थी.

प्राइज मनी में कितना पैसा मिला?

द हंड्रेड की विजेता टीम को £150,000 की प्राइज मनी दी जाती है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 1.80 करोड़ रुपये होती है. वहीं, टूर्नामेंट की रनर अप टीम के खाते में £75,000 यानी लगभग 90 लाख रुपये मिलेगी. वहीं टॉप रन-स्कोरर जॉर्डन कॉक्स को अतिरिक्त 6 लाख रुपये का पुरस्कार मिला, जबकि मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के जोश टंग को सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने के लिए 6 लाख रुपये मिले. इसके साथ ही टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को भी 6 लाख का पुरस्कार दिया गया.

अगले सीजन में दिख सकते हैं बदलाव

ओवल इन्विंसिबल टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है. हालांकि इन्विंसिबल्स की लगातार सफलता ने ईसीबी को अगली बार स्क्वॉड रीसेट की योजना बनाने पर मजबूर कर दिया है. आईपीएल-स्टाइल मेगा ऑक्शन के जरिए नए निवेशकों के साथ टीमें दोबारा तैयार होंगी ताकि प्रतियोगिता में संतुलन बना रहे. फिलहाल, इन्विंसिबल्स ने लगातार तीसरी बार ट्रॉफी उठाकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा दिया है और साबित किया है कि वे इस 100 गेंदों वाले फॉर्मेट के सबसे बड़े चैंपियन हैं.

ये भी पढे़ें:-

राजस्थान रॉयल्स से राहुल द्रविड़ हुए बाहर, तो डिविलियर्स को याद आए फुटबॉल क्लब, कहा- उन्हें निकाल गया

जापान को हराया; सुपर 4 में भी पहुंचे, लेकिन कोच को है इस बात की टेंशन, टीम इंडिया की गलती पर किया फोकस

IPL रिटायरमेंट के बाद अश्विन का बड़ा फैसला, इस इंटरनेशनल लीग में ले सकते हैं हिस्सा, 30 सितंबर को होगी नीलामी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel