29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा, गेंद पर लार के प्रतिबंध होने से बल्ले और गेंद के बीच का संतुलन बनाना मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने रविवार को आगाह किया कि कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध से टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने रविवार को आगाह किया कि कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध से टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अंतरिम स्वास्थ्य उपायों के तहत गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

इसके बाद यह कहा जाने लगा है कि इससे खेल बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल बन जाएगा. टेलर ने चैनल 9 से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह थोड़ा चिंता का विषय है क्योंकि मैं विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में चाहता हूं कि गेंद बल्ले पर थोड़ा दबदबा बनाएं. जब टेस्ट क्रिकेट इस तरह से खेला जाता है तो वह बेहतर मैच होता है. ” इस 55 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगता है कि गेंद पर लार नहीं लगाने से बल्लेबाज के लिए गेंद का अनुमान लगाना आसान हो जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी चिंता यह है कि अगर खिलाड़ी गेंद को नहीं चमका पाएगा और गेंद सीधी जाती है और उसका अनुमान लगाया जा सकता है तो फिर अधिक से अधिक रन बनेंगे, टेस्ट क्रिकेट में बड़े से बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे. ” टेलर ने कहा, ‘‘और यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट नहीं है. टेस्ट क्रिकेट तब बेहतर होता है जबकि स्कोर 300 रन के आसपास हो. ”

Also Read: गंभीर ने बताया एक अच्छे खिलाड़ी और बहुत अच्छे खिलाड़ी में क्या होता है फर्क

आईसीसी के नये नियमों के अनुसार गेंद पर लार लगाने पर खिलाड़ी को दो बार चेतावनी दी जाएगी. अगर वह फिर से ऐसा करता है तो टीम को पांच रन की पेनल्टी भुगतनी पड़ेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने गेंद पर लार के प्रतिबंध होने से अपना सहमति जता चुके हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने भी इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा था कि गेंद पर लार के अलावा कोई दूसरा विकल्प हो नहीं सकता. इसलिए इस पर बैन नहीं करना चाहिए.

लेकिन भारत के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने इसके उपाय बताते हुए कहा था कि पिच में आप थोड़ी घास, रख सकते हैं. इसके अलावा आप विदेशी दौरे पर दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. इससे गेंद और बल्ले के बीच का संतुलन बना रहेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें