12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

India vs South Africa: विराट कोहली की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया, बीसीसीआई ने सुधारी अपनी गलती

बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित कई खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, दक्षिण अफ्रीका पहुंच गये हैं. कोहली की अगुवाई वाली टीम इस दौरे के लिये मुंबई से रवाना हुई.

India tour of South Africa, 2021-22 कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका पहुंची गयी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित कई खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, दक्षिण अफ्रीका पहुंच गये हैं. कोहली की अगुवाई वाली टीम इस दौरे के लिये मुंबई से रवाना हुई.

Also Read: India vs South Africa: विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी पर भी मंडराया खतरा, रोहित शर्मा का बढ़ा टीम इंडिया में कद

इस दौरे के आखिर में जनवरी में तीन वनडे मैचों की शृंखला भी खेली जाएगी. कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस दौरे में होने वाले टी20 मैचों को अभी स्थगित कर दिया गया था.

दोनों टीम पूरी शृंखला के दौरान बायो बबल में रहेंगी. सलामी बल्लेबाज और सीमित ओवरों की टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण उन्हें दौरे से हटना पड़ा. उनकी जगह गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को चुना गया.

इस दौरे से पहले कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहकर खलबली मचा दी थी कि बोर्ड ने उन्हें कभी टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिये नहीं कहा था. वह संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये टी20 विश्व कप के बाद सबसे छोटे प्रारूप के कप्तान पद से हट गये थे.

उन्हें इस महीने के शुरू में वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. टेस्ट शृंखला का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा जबकि अन्य दो टेस्ट जोहानिसबर्ग और केपटाउन में होंगे. रोहित के चोटिल होने के बाद टेस्ट टीम का उप कप्तान घोषित नहीं किया गया है. रोहित को खराब फॉर्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की जगह उप कप्तान नियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel