20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Suryakumar Yadav ही नहीं इस महिला क्रिकेटर ने भी पकड़ा था शानदार कैच, Video देख हो जाएंगे हैरान

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव के आखिरी ओवर में कैच के दम पर भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. सूर्या के कैच के बाद भारतीय महिला टीम की सदस्य हरलीन देओल के कैच का वीडियो वायरल हो रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Suryakumar Yadav: आईसीसी टीम 20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने जीत लिया. सूर्यकुमार यादव का वह कैच मैच का टर्निग प्वाइंट था. उन्होंने बाउंड्री के बाहर जाते हुए गेंद को दो अटेंप्ट में कैच किया. यह डेविड मिलर का कैच था. सूर्या के इस कैच का वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद भारतीय महिला टीम की एक खिलाड़ी हरलीन देओल के कैच का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हरलीन ने एक लाजवाब कैच सूर्या के अंदाज में ही पकड़ा था. इसकी तुलना सूर्या के कैच से की जा रही है. यह वीडियो तीन साल पुराना है. देखने से लगता है जैसे दोनों कैच एक्शन रिप्ले हैं.

एमएस धोनी ने दिलाई थी पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 11 साल के बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत के पास आई है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पिछला वर्ल्ड कप 2011 में जीता था. एमएस धोनी ने ही पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था. इसका मतलब यह हुआ कि भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप 17 साल बाद जीता है. इस जीत ने करोड़ो भारतीय प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया और देर रात पूरे भारत में जश्न मनते रहे.

Virat Kohli ने T20 World Cup जीत के बाद PM Modi को उनके समर्थन के लिए दिया धन्यवाद

T20 World Cup विजेता टीम इंडिया को लाने आज बारबाडोस जाएगी BCCI की चार्टर्ड फ्लाइट, कल शाम तक होगी वापसी

सूर्या के कैच से भारत ने जीता मैच

अब बात करते हैं सूर्यकुमार यादव के उस कैच की जिसने मैच का रुख बदल दिया. आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. कप्तान रोहित ने गेंद हार्दिक पांड्या के हाथों में दिया. हार्दिक ने आते ही कमाल कर दिया. उन्होंने पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज डेविड मिलर को आउट कर दिया. सूर्या ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. कैच पकड़ने के क्रम में उनका संतुलन बिगड़ा और वह बाउंड्री के बाहर चले गए, लेकिन उन्हें गेंद को हवा में उछाल दिया, इसके बाद दुबार बाउंड्री के अंदर आकर उन्होंने कैच पकड़ा. इसी कैच ने भारत को मैच जीता दिया. हार्दिक ने अपने उस ओवर में कैगिसो रबाडा को भी आउट किया. उनका कैच भी सूर्या ने ही पकड़ा. भारत अंत में यह मुकाबला 7 रन से जीत गया.

हरलीन ने एमी जोन्स को पकड़ा था कैच

जहां तक हरलीन देओल के कैच की बात है, यह 2021 की घटना है, जब भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का अपना पहला मैच खेल रही थी. हरलीन ने ठीक उसी तरह का कैच पकड़ा था. उसका वीडियो अब वायरल हो रहा है और इसकी तुलना सूर्या के कैच से की जा रही है. देखा जाए तो दोनों कैच एक्शन रिप्ले की तरह लग रहे हैं. हरलीन ने लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए एमी जोन्स का कैच पकड़ा था. हालांकि भारत वह मुकाबला जीत नहीं पाया था. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. बारिश की वजह से भारत को 8.4 ओवर में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 73 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत 8.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel